यूपी न्यूज़ भारत –: नगर के डिस्पेंसरी रोड पर स्थित पूर्व एमएलसी चंद्रपाल सिंह के निवास पर भारत के पहले उपप्रधानमंत्री और गृहमंत्री लौहपुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल जी की जयंती उनके चित्र पर माला पहनाकर और पुष्प अर्पित करके मनाई गई।
प्रभारी सुरेश सैनी ने कहा कि सरदार वल्लभभाई पटेल ने देश को विभाजित रखने के प्रयास करने वाली विरोधी ताकतों के बावजूद अपनी दूरदर्शिता से एक मजबूत और अखंड भारत के सपने को साकार किया.
चंद्रपाल सिंह ने कहा की‘आज़ादी के समय हमने देखा है कि कैसे सरदार पटेल ने अपनी दूरदर्शिता और राजनीतिक सूझबूझ से जूनागढ़, जम्मू-कश्मीर और हैदराबाद को भारत संघ में शामिल किया था.’
संयोजक अभिनव शर्मा ने कहा कि‘सरदार पटेल के लौह इरादों के आगे कुछ भी असंभव नहीं था. उन्होंने अपने दृढ़ नेतृत्व से अलग-अलग रियासतों में बंटे भारत को एकता के सूत्र में पिरोया’.राष्ट्रहित के संकल्प से पूरा जीवन देश के लिए जीने वाले सरदार पटेल की जयंती पर उनके चरणों में नमन व सभी को राष्ट्रीय एकता दिवस की बधाई.
कार्यक्रम के अंत मे गुजरात के मोरबी में रविवार को माच्छू नदी पर बने एक पुल के गिरने से जान गंवाने वाले लोगों के लिए 2 मिनट का मौन धारण किया और उन सभी के परिवार को ईश्वर इस दुख को सहन करने की शक्ति प्रदान करे ईश्वर से ऐसी प्रार्थना की। जिसमे प्रभारी सुरेश सैनी ,एमएलसी चंद्रपाल सिंह ,क्षेत्रीय संयोजक राजकुमार ठाकरे ,जिला संयोजक व्यापार प्रकोष्ठ अरविंद गुप्ता ,संयोजक अभिनव शर्मा,जिला कोषाध्यक्ष अंकित जैन,नगर महामंत्री मनोज दिवाकर ,बूथ अध्यक्ष दीपांशु बंसल ,बूथ अध्यक्ष सुमित दुबे,बूथ अध्यक्ष मोनू शर्मा,महिला मोर्चा अध्यक्ष कुमुद अग्रवाल,प्रीति अरोरा, पूर्व सभासद प्रत्याशी सुशील कुमार ‘छोटू’,हरविशाल मौर्या आदि अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।