वार्ष्णेय महिला वेलफेयर समिति चन्दौसी की पत्रिका “महिला जागृति पत्रिका” का विमोचन

0
138

(प्रवेश चौहान)
चन्दौसी (संभल) : नववर्ष के अवसर पर वार्ष्णेय महिला वेलफेयर समिति चन्दौसी की पत्रिका “महिला जागृति पत्रिका” का विमोचन बड़े ही धूमधाम से सीता रोड स्थित झुन्नीलाल धर्मशाला में किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ भगवान श्री गणेश एवं अक्रूर जी महाराज के समक्ष दीप प्रज्वलन करके गणेश वंदना कार्यक्रम में मुख्य अतिथि संभल जिलाधिकारी अविनाश कृष्ण सिंह एवं विशिष्ट अतिथि पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्रा एवं श्रीमती मंजू दिलेर (सदस्य केंद्रीय सफाई कर्मचारी आयोग) नवरत्न वार्ष्णेय ,मीनू वार्ष्णेय फैंसी, नीलांशु वाष्णेय, कौशल किशोर शीरा,पवन वार्ष्णेय,संध्या वार्ष्णेय,महिला जागृति पत्रिका का प्रकाशन समाज में महिलाओं की भूमिका को लेकर वार्ष्णेय वेलफेयर समिति के सेवा कार्यों को पूरी हुई प्रशंसा की गई। प्रोग्राम के बीच-बीच में केके डांस एकेडमी के बच्चों ने संस्कृति कार्यक्रम उपस्थित किए ।जिसमें गणेश वंदना स्वर्णा, मंशा आराध्या,मौली,दिव्या एवं लाडो एवम सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत की जिसमें वैष्णवी,आराध्या आरोही,कावेरी,सुहानी,अदशिका आदि ने प्रस्तुत किये।
कार्यक्रम की अध्यक्षता समिति अध्यक्ष लता वार्ष्णेय ने एवं संचालन हेमलता एवं अमित अप्पू ने किया। समिति सचिव रचना अग्रवाल ने वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की।
इस दौरान लता वार्ष्णेय, रचना,ब्रजबाला,कल्पना,बीना, नैना,सूची,बविता,रेखा अनु,रजनी अनुराग,साधना, उमा, दुर्गेश,रजनी एमडीएस,रीमा,रितु, रेनू,गीता,रुचिका,निशी,बॉबी, भावना,कुमकुम,नीलम,पायल, भारती,मधुपम,टीएस पाल सर्वेश चीनी, प्रदीप कुमार आदि उपस्थित रहे।