सम्भल/चन्दौसी (राकेश हर्ष वर्धन)। नगर के ओमीलाला फार्म हाउस में वाष्र्णेय महिला उत्थान समिति रजिस्टर्ड चन्दौसी ने अपना तृतीय वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया। जिसका शुभारम्भ अलीगढ़, बिसौली व वजीरगंज से आये अतिथिगण ने फीता काटकर व भगवान गणेश व अक्रूर जी महाराज की प्रतिमाओं के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर व पुष्प अर्पित कर किया।
कार्यक्रम में प्रथम महिला पत्रिका परिदृश्य भाग 3 का विमोचन भी किया गया। समिति द्वारा पत्रिका के विज्ञापन दाताओं, कोरोनाकाल में आॅक्सीजन वितरण में समिति के सहयोगियों, मीडिया कर्मियों तथा देश विदेश में फैली अपनी सभी 28 शाखाओं के पदाधिकारियों को सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में महिलाओं तथा बच्चों की नयनाभिराम युगल व सामूहिक नृत्य प्रस्तुतियों ने दर्शकों का मन मोहा तथा कार्यक्रम में मस्ती के रंग घोले। समिति की सदस्याओं ने नृत्य आदि के माध्यम से जमकर मस्ती की। बीच बीच में लकी डा मुख्य आकर्षण का केन्द्र रहा।
समिति ने चन्दौसी नगरी के सम्मानित जन प्रेम किशोर गुप्ता, फूलप्रकाश, ओमप्रकाश ओमी लाला, राजेश शंकर राजू आदि को भी सम्मानित किया। वर्ष पर्यन्त समिति का सहयोग करने वाले नीरज चैधरी, राहुल चैधरी, सुधांशू चैधरी, अमित चैधरी, पवन, सुशील भेलेनाथ, डा0 सौरभ वाष्र्णेय आदि को भी समिति द्वारा सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का सफल संचालन करने हेतु अंकित वाष्र्णेय को भी समिति द्वारा सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम को सफल बनाने में समिति की प्रदेश अध्यक्ष रीना चैधरी, प्रदेश सचिव प्रतिभा चैधरी, प्रदेश कोषाध्यक्ष मोनिका टनाटन, संरक्षक राजेश गुप्ता, प्रिया टनाटना, वीनेश वाष्र्णेय, उषा वाष्र्णेय, डा0 सुधा चैधरी, ऋतु, उपाध्यक्ष पूजा गुप्ता, उपसचिव डा0 सोनल वाष्र्णेय, बीना, महिमा, दीप्ती, शालिनी, गीता, सविता, खुशी, मोनिका, चांदनी, सीमा, अनुराधा, अर्पिता आदि का सराहनीय योगदान रहा। इस अवसर पर संध्या, गुंजन, प्रियंका, रीमा, गीत, पूर्णिमा, मधु, मीनू, मालती, इंदु, उमा, सपना, अदिति, वर्षा, विशाखा, रुबी, रश्मि, गीता, रेनू, आरती, निशा, श्ल्पिी, प्रिया, दुर्गा, पायल, हिना, अनुराधा आदि सभी सदस्याओं ने उपस्थित रहकर सहयोग प्रदान किया। अंत में सामूहिक भोज के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया।