सम्भल/चन्दौसी (राकेश हर्ष वर्धन)। नगर के कैथलगेट रामबाग रोड स्थित नारी शिशु स्वास्थ्य केन्द्र पर वाष्र्णेय महिला उत्थान समिति चन्दौसी ने रंगारंग कार्यक्रम आयोजित कर हर्षोल्लास के साथ नव वर्ष का स्वागत किया। जिसका शुभारम्भ भगवान गणेश तथा अक्रूरजी महाराज की प्रतिमाओं के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर किया गया।
कार्यक्रम में समिति की सदस्याओं ने सोलो, युगल तथा सामूहिक नृत्यों की प्रस्तुतियों के द्वारा समां बांधा। उन्होने हाऊजी आदि गेम्स खेलकर भरपूर मनोरंजन भी किया।
समिति ने अपनी ऐसी सदस्याओं को विशेष रुप से सम्मानित किया जो अपनी गृहस्थी के कर्तव्यों का पूर्ण निवर्हन करने के साथ साथ व्यवसाय अथवा नौकरी आदि कर अपनी गृहस्थी को आर्थिक सुदृढ़ता भी प्रदान करने के साथ साथ समाज में अपनी पहचान भी स्थापित कर रही हैं।
समिति ने प्रमुख रुप से न्यू सत्यम एकेडमी की डायरेक्टर नमिता चैधरी, ग्लोबल हैरिटेज इंटरनेशनल स्कूल की डायरेक्टर प्रतिज्ञा वाष्र्णेय, जी0ेके0 सिल्वर स्टोन की डायरेक्टर योजना गुप्ता, डा0 सुधा चैधरी, डा0 विदुषि, डा0 स्मिता, ओडब्लूएस की डायरेक्टर रानू वाष्र्णेय, ओरीफ्लेम की डायरेक्टर अलका वाष्र्णेय, टीचर्स अरुणा वाष्र्णेय, प्रियंका वाष्र्णेय, विशाखा, भावना, अन्य कार्य कर अपना समय व्यतीत करने वाली हिमानी, सविता, वंदना, अनुराधा, मीतू, प्रियंका आदि को सम्मानित किया।
समिति की ओर से सभी सदस्याओं को नव वर्ष के उपहार भी दिये गये।
कार्यक्रम को सफल बनाने में समिति की प्रदेश अध्यक्ष पूजा वाष्र्णेय, प्रदेश सचिव प्रतिभा चैधरी, प्रदेश कोषाध्यक्ष डा0 सोनल वाष्र्णेय, डा0 सुधा चैधरी, उषा वाष्र्णेय, राजेश गुप्ता, डा0 मधुपमा, रीना, प्रिया, वीनेश, अर्पिता, मोनिका, ऋतु, सविता, गीता, अनुराधा, बीना, खुशी, महिमा, प्रियांशी, सीमा, प्रियंका, चांदनी, सीमा आदि सभी सदस्याओं का सहयोग रहा। कार्यक्रम का संचालन प्रदेश सचिव प्रतिभा चैधरी ने किया। अंत में राष्टगान के उपरान्त सामूहिक भोज के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया।