सम्भल/चन्दौसी (राकेश हर्ष वर्धन)। वाष्र्णेय महिला उत्थान समिति (रजिस्टर्ड) चन्दौसी के तत्वाधान में शनिवार को साहू झुन्नी लाल की धर्मशाला के निकट राधा कृष्ण मन्दिर में सुन्दर काण्ड का पाठ कर नव वर्ष हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।
जिसमें मण्डली बुलाकर प्रभु का गुणगान किया गया। नया साल सभी के जीवन में खुशियां लेकर आये ऐसी प्रभु से प्रार्थना की गयी। समिति के सभी पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने प्रभु के इस गुणगान में बढ़चढ़ कर भाग लिया। आगामी नया वर्ष सभी के जीवन में खुशियों का संचार करे इस कामना के साथ सभी ने एक दूसरे को नव वर्ष की बधाई दी।
कार्यक्रम को सफल बनाने में समिति की प्रदेश अध्यक्षा मंजुला कृष्णा, प्रदेश सचिव प्रतिभा चैधरी, प्रदेश कोषाध्यक्ष डा0 सोनल वाष्र्णेय, संरक्षक उषा वाष्र्णेय, मधुपमा वाष्र्णेय, राजेश वाष्र्णेय, डा0 सुधा चैधरी, अर्चना, अर्पिता, पूजा, मोनिका, ऋतु, वीनेश, पारुल, प्रियांशी, प्रियंका, अनुराधा, बीना, गीता, खुशी, महिमा, नमिता, राजरानी, रीना, रितु, सविता, सीमा, वन्दना आदि पदाधिकारियों तथा सदस्याओं का विशेष सहयोग रहा।