सम्भल/चन्दौसी (राकेश हर्ष वर्धन)। नगर के सीता रोड स्थित लड्डू वाले बाला जी के मन्दिर में शरद पूर्णिमा के दिन वाष्र्णेय महिला वेलफेयर समिति ने एक गरीब कन्या का संपूर्ण विवाह अत्यंत धूमधाम व भव्यता के साथ करवाया। जिसमें स्वागत समारोह तथा विवाह संस्कार से लेकर विदाई तक के समस्त कार्य संपूर्ण विधि विधान से संपन्न करवाये गये।
इस मंगल कार्य में मन्दिर के समस्त पदाधिकारियों का विशेष सहयोग रहा। इस अवसर पर बड़ी संख्या में लोगों ने आकर वर वधू को आशर्वाद देकर अनुग्रहित किया।
समिति की समस्त सदस्याओं ने मिलकर जरुरत का समस्त सामान आदि एकत्रित करके कन्या को दान के रुप में दिया। बच्चों ने अपनी नृत्य प्रस्तुतियों से प्रोग्राम को मनोरंजक बनाया। समिति की सदस्याओं ने भी जमकर नृत्य कर अपन खुशी का इजहार किया।
इस दौरान समिति की प्रदेश अध्यक्ष लता वाष्र्णेय, प्रदेश सचिव रचना वाष्र्णेय, ब्रजबाला वाष्र्णेय, कल्पना वाष्र्णेय, बाॅबी वाष्र्णेय, ऋतु बाला जी, कल्पना अप्पू, हेमलता, बबीता, कुमकुम, रुचिका, मीनू फैंसी, बीना, रेखा, रजनी, अंजलि, संध्या, सुमन, साधना, पूनम, मनीषा, नैना, रीना, मंजुल कृष्णा आदि मौजूद रहीं।