सम्भल/चन्दौसी (राकेश हर्ष वर्धन)। चन्दौसी नगर के कैथलगेट स्थित बारहसैनी धर्मशाला में वाष्र्णेय महिला वेलफेयर समिति ने आजादी का अमृत महोत्यव के साथ तीजोत्सव धूमधाम से हर्षोल्लास के साथ मनाया। जिसका शुभारम्भ अतिथिगण ने भगवान गणेश व अक्रूर जी महाराज की प्रतिमाओं के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर किया। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण तीज क्वीन प्रतियोगिता थी। जिसमें तीज क्वीन के साथ प्रथम रनरअप तथा द्वितीय रनरअप का भी चयन किया गया। तीनों विजेताओं को ताज पहनाकर तथा उपहार देकर सम्मानि01त किया गया।
महिलाओं ने गीत, संगीत नृत्य आदि की प्रस्तुतियों से कार्यक्रम को रोचकता प्रदान की। कनक वाष्र्णेय, मनीषा वाष्र्णेय, मधु तोमर तथा पूनम अरोरा ने अतिथिगण के पद को सुशोभित किया। सभी अतिथिगण को माला पहना कर तथा उपहार देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन हेमलता गुप्ता उर्फ रुबी ने किया। इस अवसर पर समिति की सभी सदस्यायें उपस्थित रहीं। सामूहिक भोज के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया।