सम्भल/चन्दौसी (राकेश हर्ष वर्धन)। समाज सेवा तथा गरीबों की सहायता में सदैव अग्रणी रहने वाली नगर की वाष्र्णेय महिला वेलफयर समिति रजिस्टर्ड ने कड़ाके की ठंड तथा शीतलहर के चलते जरुरतमंद गरीब लोगों को लिहाफ, गद्दे, तकिये कम्बल आदि वितरित कर अनूठे अंदाज में नव वर्ष का स्वागत किया।
जिन्हें पाकर जरुरतमंदों के चेहरे खुशी से खिल उठे। उन्होने समिति की सदस्याओं को जी भर के दुआयें दीं। कार्यक्रम का शुभारम्भ श्री अक्रूर जी महाराज तथा भगवान गणेश की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर व पुष्प अर्पित कर किया गया।
विदत हो कि वाष्र्णेय महिला वेलफेयर समिति का उद्देश्य सदैव ही सेवा कार्यों के साथ साथ गरीबों की जिन्दगी में खुशियां लाना है। अपने इसी उद्देश्य के तहत समिति की सदस्यायें ठिठुरन भरी ठंड में जरुरतमंद महिलाओं से मिलीं और उन्हें ठंड से बचाव का सामान देने के साथ साथ आगे भी उनकी भरसक सहायता करने का आश्वासन दिया।
इसके उपरान्त समिति सदस्याओं ने आगामी वर्ष के प्रोजेक्ट्स के वारे में भी विचार विमर्श किया। कार्यक्रम को रोचक बनाने के लिये महिलाओं ने नृत्य, गीत तथा हाऊजी द्वारा जमकर मस्ती भी की।
इस अवसर पर लता वाष्र्णेय, रचना वाष्र्णेय, बृजबाला वाष्र्णेय, कल्पना वाष्र्णेय, नैना, बाॅबी, बबीता, कुमकुम, रजनी, सुरभि, रंजना, मनीषा, रीमा, गीता, गीतेश, सुशीला, शैलेष, पूनम, मीरा, राशि, छाया, साधना, मधुबाला, रश्मि, सुमन, मीनू फैंसी, कल्पना अप्पू, रीतू, रितुबाला, अनुराधा, रेखा, भावना, रेनु, मंजुला कृष्णा, नमिता, नगीना, मृदुला, कल्पना, रंजना, साधना, सीमा फैंसी, उषा, वन्दना आदि समिति की सदस्यायें उपस्थित रहीं।