वाष्र्णेय महिला वेलफेयर समिति ने धूमधाम से मनाया होली मिलन उत्सव

0
97

सम्भल/चन्दौसी (राकेश हर्ष वर्धन )। वाष्र्णेय महिला वेलफेयर समिति (रजिस्टर्ड) चन्दौसी ने कैथलगेट स्थित बारहसैनी धर्मशाला में होली मिलन उत्सव धूमधाम से मनाया। कार्यक्रम का शुभारम्भ अक्रूरजी महाराज की प्रतिमा के समक्ष अतिथिगण तथा समिति की पदाधिकारियों द्वारा दीप प्रज्जवलित कर किया गया।

समिति की सदस्याओं ने गीत, संगीत, नृत्य द्वारा जमकर धमाल मचाया। उन्होने एक दूसरे को फूल तथा उपहार आदि देकर होली की शुभकामनायें व बधाई दी।  

       समिति की अध्यक्षा लता वाष्र्णेय ने बताया कि होली उत्सव के रंग जिन्दगी के खालीपन को भरते हैं। गीत, संगीत, खुशियां और पकवान रिश्ते जोड़ते हैं। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण पिंक महिला चौकी की प्रभारी और उनकी टीम का अतिथिगण के रुप में आना रहा। पिंक महिला चौकी की प्रभारी ज्योति सिंह ने अपनी व अपनी टीम की ओर से सभी को होली की बधाई दी।

उन्होने महिला सुरक्षा व सशक्तिकरण पर अपने विचार व्यक्त करते हुए सभी सदस्याओं को इसके प्रति जागरुक किया। उन्होने आपत्ति के समय इस्तेमाल किये जाने वाले आवश्यक फोन नम्बर्स की जानकारी भी सभी सदस्याओं को दी। कार्यक्रम में अतिथिगण के रुप में कल्पना वाष्र्णेय, सुषमा वाष्र्णेय व रीमा वाष्र्णेय उपस्थित रहीं। अतिथिगण व सदस्याओं को समिति का ओर से स्मृति चिन्ह, उपहार आदि देकर सम्मानित किया गया।

इस होली मिलन समारोह में लता वाष्र्णेय, रचना वाष्र्णेय, ब्रजबाला वाष्र्णेय, कल्पना वाष्र्णेय, मंजुल कृष्णा, अर्चना कृष्णा, शुचि, नैना, रेखा, बीना, रुचिका, संध्या, डा0 मधुपमा, सुरभि चौधरी, ऋतृ, रजनी, बबिता, मधु, साधना हेमलता, सीमा फैंसी, मीनू फैंसी, छाया, रानी, मीरा गुप्ता, रंजना, उमा, दुर्गेश, बाॅबी, रीमा रतन, रश्मि चौधरी, रीतू, रेनु कुमारी, गीता, सीमा फैंसी, संगीता, मनीषा, लता, कल्पना अप्पू, रीता आदि बड़ी संष्या में महिलायें उपस्थित रहीं। कार्यक्रम की अध्यक्षता समिति की अध्यक्ष लता वाष्र्णेय ने की तथा संचालन हेमलता रुबी ने किया।