वाष्र्णेय महिला वेलफेयर समिति ने वृक्षारोपण कर मनाया योग दिवस

0
24

सम्भल/चन्दौसी (राकेश हर्ष वर्धन)। वाष्र्णेय महिला वेलफेयर समिति चन्दौसी ने अपनी प्रदेश अध्यक्षा लता वाष्र्णेय के संयोजन में रामबाग धाम पर वृक्षारोपण कर योग दिवस मनाया। इस अवसर पर समिति की सदस्याओं ने विभिन्न प्रकार के योग आसन भी करे। उन्होने मन्दिर परिसर में भगवान से कारोना संकट को जल्द से जल्द समाप्त करने की प्रार्थना भी की।

उन्होने सभी को अपने अपने घर में नियमित रुप से योग करने की सलाह भी दी। उन्होने कहा कि योग से हमारा शरीर स्वस्थ्य व निरोग रहता है। इस अवसर पर लता वाष्र्णेय, रचना वाष्र्णेय, ब्रजबाला, रीता, वीना, मीरा, रेनु कुमारी, सुमन, आरती, कल्पना, ़ऋतु, साधना, राशि गुप्ता आदि सदस्यायें उपस्थित थीं।