सम्भल/चन्दौसी (राकेश हर्ष वर्धन)। वाष्र्णेय महिला वेलफेयर समिति रजिस्टर्ड चन्दौसी के तत्वाधान में समिति की प्रदेश अध्यक्ष लता वाष्र्णेय खिलाड़ी के संयोजन में नगर की बारहसैनी धर्मशाला में कोविड 19 के मुफ्त वैक्सरनेशन शिविर का आयोजन संयुक्त चिकित्सालय चन्दौसी के सहयोग से किया गया।
जिसका शुभारम्भ एसडीएम चन्दौसी महेश प्रसाद दीक्षित, संयुक्त चिकित्सालय के अधीक्षक डा0 हरविन्दर सिंह, नगरपालिका चेयरमैन इन्दुरानी, सभासद आमोद वाष्र्णेय, अर्पित वाष्र्णेय आदि द्वारा फीता काटकर तथा अक्रूरजी महाराज की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।
समिति द्वारा सभी अतिथिगणों को तथा टीकाकरण के लिये आयी संयुक्त चिकित्सालय चन्दौसी की टीम के सदस्यों को सम्मानित किया गया। समिति की प्रदेश अध्यक्षा लता वाष्र्णेय द्वारा कोरोना महामारी संक्रमण से बचने के लिये सभी को प्रेरित किया गया। प्रदेश सचिव रचना वाष्र्णेय तथा उपाध्यक्ष ब्रजबाला वाष्र्णेय द्वारा ग्रामीण अंचल कैथल में जाकर लोगों को वैक्सीनेशन के लिये प्रेरित तथा जागरुक किया गया ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग टीकाकरण करवायें। इस शिविर में 18 प्लस तथा 45 प्लस आयु वालों को पहली डोज के साथ साथ 2 अप्रैल से पहले पहली डोज लगवा चुके लोगों को दूसरी डोज भी लगायी गयी।
शिविर में टीकारण करवाने के लिये लोगों की भारी भीड़ उमड़ी। शिविर में 350 लोगों का टीकारण किया गया। शिविर में कल्पना वाष्र्णेय, नैना वाष्र्णेय, डा0 मधुपमा, भावना, बीना, रीता, शुचि, बबीता, रीमा, कुमकुम, लता, रंजना, रुचिका, रेखा, कल्पना अप्पू, सुमन, हेमलता, अंजलि, ममता टनाटन, उमा, सुषमा, साधना, अनुराधा, ऋतु, गीता, मीरा आदि उपस्थित रहीं।