वाष्र्णेय महिला वेलफेयर समिति ने धूमधाम से मनाया 5वां वार्षिकोत्सव

0
66

सम्भल/चन्दौसी (राकेश हर्ष वर्धन)। वाष्र्णेय महिला वेलफेयर समिति चन्दौसी रजिस्टर्ड ने नगर के सीतारोड स्थित साहू झुन्नीलाल की धर्मशाला में अपना 5वां वार्षिकोत्सव रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ अतिथियों का सम्मान कर धूमधाम से मनाया। कार्यक्रम का शुभारम्भ नगर के सुप्रसिद्ध समाज सेवी अखिलेश खिलाड़ी ने फीता काटकर किया।

मुख्य अतिथि इन्जीनियर सुशील वाष्र्णेय दिल्ली, विशिष्ट अतिथि मुक्ताराज विधायक अलीगढ़, मंजुला कृष्णा, अंजलि गुप्ता, ललित वाष्र्णेय, योगेश कुमार, अतिथिगण मुकेश वाष्र्णेय, आरसी गुप्ता, वीना गुप्ता आदि ने भगवान गणेश व अक्रूरजी महाराज की प्रतिमाओं के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर माल्यापर्ण किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता समिति की प्रदेश अध्यक्ष लता वाष्र्णेय खिलाड़ी ने की। संचालन हेमलता रुबी व शैलेन्द्र वाष्र्णेय ने संयुक्त रुप से किया।

       समिति द्वारा समस्त सहयोगी शाखाओं तथा समिति की समस्त सदस्याओं के साथ साथ सामाजिक सेवा कार्यों से जुड़े सम्मानित जनों का स्वागत पगड़ी पहनाकर व स्मृति चिन्ह प्रदान कर किया गया।

समाज सेवा के कार्यों से जुड़ी नगर के वाष्र्णेय समाज की एक और अग्रणी संस्था वाष्र्णेय महिला उत्थान समिति चन्दौसी रजिस्टर्ड की पदाधिकारियों का सम्मान भी समिति द्वारा विशेष रुप से किया गया।

इन सभी पदाधिकारीगणों ने समिति के विशेष निमंत्रण व आग्रह पर कार्यक्रम में सम्मिलित होकर वाष्र्णेय समाज की एकजुटता का संदेश दिया था। सांस्कृतिक कार्यक्रमों की श्रंखला में मनोहारी नृत्यों ने दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया। लकी डा आदि के माध्यम से विजेताओं को पुरस्कार भी दिये गये। समिति की प्रदेश सचिव रचना वाष्र्णेय ने समिति की वार्षिक रिपोर्ट सदन के सम्मुख प्रस्तुत की। कार्यक्रम में चन्द्रशेखर ऋषि, सुभाष चन्द्र वाष्र्णेय भेलेनाथ, डा0 सुधा चैधरी, उषा वाष्र्णेय, पूजा किशोर, प्रतिभा चैधरी, डा0 सोनल, प्रिया टनाटन आदि अतिथिगण के रुप में उपस्थित रहे। अंत में कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही लता वाष्र्णेय ने सभी का आभार व्यक्त किया।

       कार्यक्रम में समिति की ब्रजबाला, कल्पना, रीता, नैना, प्रिया, बबीता, सीमा फैंसी, मीनू, सुमन, बीना उमा, सुषमा, छाया, रंजना, रुचिका, कल्पना अप्पू, ऋतु, रितु अप्पू, प्रियंका, साधना, अंजलि, मीरा, रजनी, नमिता, शैलेश, ममता, रेनु, बाॅबी, रिंकी, भावना, कुमकुम, निधि, पूनम, मधु, रश्मि, साधना, लता, अलका, सुशीला, नीलम, प्रिया, मनीषा, संध्या, रेनु कुमारी, अनुराधा, गीता, मधुपमा आदि सदस्यायें उपस्थित रहीं।