यूपी न्यूज़ भारत चन्दौसी –: पर्यावरण दूषित बहुत हो चुका है इसके लिए कुछ ना कुछ करना ही होगा इसी श्रंखला में बनिया ठेर ब्लाक के अंतर्गत लोगों ने.पर्यावरण के लिये प्रतिबंधित पॉलीथीन व प्लास्टिक
हानिकारक है जबकि प्रतिबंधित प्लास्टिक का प्रयोग बड़े पैमाने लोगों द्वारा.पर कियाजा रहा है। सरकार सिंगल यूजप्लास्टिक के लिये प्रतिबंधित कर समाज में एक जन जागरुकता अभियान चला रही है जिससे लोग प्लास्टिक का प्रयोग कमसे कम करें। जिलाधिकारी के निर्देशन
पर शुक्रवार को सभी ग्राम पंचायतों मेंपॉलीथीन प्रयोग के विरोध मेंपॉलीथीन शव यात्रा निकाली गई इसीक्रम में विकासखण्ड बनियाखेड़ा मेंसिंगल यूज पॉलीथीन प्रयोग के विरोधमें पॉलीथीन शव यात्रा निकाली गयी.जो कि विकासखण्ड से शुरु होकर
रिलायंस पेट्रोल पंप के पास पहुंची जहां से ब्लाक बहजोई के लिये रवाना किया गया। शवयात्रा का उद्देश्य ग्राम पंचायतों को पॉलिथीन मुक्त करना है। सब उत्सव यात्रा में बड़े पैमाने पर लोगों ने भाग लिया शव यात्रा में लोग अपने अपने हाथों में लिखी हुई तख्तियां लेकर चल रहे थे
शव यात्रा में खण्ड विकास अधिकारी नरेन्द्र सिंह, तथा सहायक विकास अधिकारी(पंचायत) नीरज कुमार, ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि शीवेन्द्र, ग्राम प्रधानगण. के साथ साथ ग्रामीणों ने भी भाग लिया