विजेता मेजबान टीम चन्दौसी रही मैन ऑफ द मैच पीलीभीत के अंशुल को मेन ऑफ टूर्नामेंट पीलीभीत के ओम को

0
36

यूपी न्यूज़ भारत चंदौसी –: सहज फुटबॉल क्लब द्वारा सहज चैलेंज कप 2023 आमंत्रण फुटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल चन्दौसी और पीलीभीत के बीच हुआ ।

पहले हाफ़ में चदौसी ने एक गोल दागकर बढत बनाई ।दूसरे हाफ में पीलीभीत ने 3 गोल बनाये ।अंत मे 3 -1 से पीलीभीत विजयी घोषित हुई।उप विजेता मेजबान टीम चन्दौसी रही मैन ऑफ द मैच पीलीभीत के अंशुल को तथा मेन ऑफ टूर्नामेंट पीलीभीत के ओम को दिया गया।

गोल्डन बूट चन्दौसी के ऋषभ को मिला।अतिथियो द्वारा विजेता टीम को 21 हजार का नकद और ट्रॉफी जबकि उप विजेता टीम को 15 हजार नकद और ट्रॉफी प्रदान की गईI।
मैच रेफरी अनिल कपूर घावरी ने खिलवाया,लाइन मैन शेखर सक्सेना, मोहित भारती रहे।मैच कमिश्नर डॉ वीरेश कुमार रहे। कमेंट्री डॉ टीएस पाल एवम मुकीम अब्बासी ने की।मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ अनामिका यादव,समाजसेविका निवेदिता रस्तोगी,पूर्व एमएलसी परमेश्वर लाल सैनी,प्रचारक दीपक कुमार,कोशल नंदन,नीलेश यादव, सुभाष पाल,खाद्य निरीक्षक प्रिंयका सिंह,डॉ दुर्गा टंडन,आजीव गुप्ता,नवनीत चौधरी आदि ने खिलाड़ियो को पुरुस्कार प्रदान किये।इस दौरान अनन्त शर्मा,विशाल मैंकडोनॉल,निष्काम वार्ष्णेय,प्रभात कृष्णा,अनुरुद्ध शंखधार,रतन कुमार वार्ष्णेय,राजकुमार वार्ष्णेय,आयुष शंखधार,विक्रांत गोयल,पंकज वार्ष्णेय,आकाश शर्मा,आशु रस्तोगी,राजेश कुमार,सतीश गुप्ता,रोकी बाल्मीकि,पुनीत शर्मा,शुभम अग्रवाल, कृष्ण मोहन,अभिषेक गुप्ता,तनु वार्ष्णेय,अतुल,हर्षित आदि ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया।