सम्भल/चन्दौसी (राकेश हर्ष वर्धन)। नगर के एस0एम0 कालिज में अंग्रेजी विभाग के विभागाध्यक्ष विशेष कुमार पाण्डेय को पीएचडी की उपाधि प्रदान की गयी है। उन्हें यह उपाधि वीरांगना रानी अवंतीबाई लोधी महिला महाविद्यालय बरेली की प्रोफेसर संध्या सक्सैना के कुशल निर्देशन में सबलिमिटी इन स्वामी विवेकानन्द अ स्टडी आॅफ स्पीचेस एण्ड पोपटी आॅफ स्वामी विवेकानन्द इन द लाइट आॅफ लोजाईस आॅन द सबलाइम विषय पर किये गये शोध पर महात्मा ज्योतिबा फुले विश्वविद्यालय बरेली द्वारा प्रदान की गयी है।
विशेष कुमार पाएडेय ने अपना शोध कार्य अपने पितामह स्वर्गीय डा0 धर्मपाल पाण्डेय को समर्पित किया है। इस सफलता के लिये उन्होने अपने माता पिता और परिवार के प्रति आभार प्रकट किया है। बी0ए0 अंग्रेजी प्रथम वर्ष प्रथम एवं द्वितीय सेमिस्टर के लिये बहुमुखी प्रतिभा के धनी विशेष कुमार पाएडेय की सहसम्पादित पुस्तके विषय विशेषज्ञों एवं विद्याार्थियों द्वारा सराही जा रही हैं। उनकी इस सफलता पर उनके मित्रों व परिजनों ने हर्ष प्रकट करते हुए उन्हें बधाई दी है।