चंदौसी सम्भल –: विश्व हिंदू परिषद चन्दौसी द्वारा गणेश कॉलोनी, गली नम्बर 1 में स्थित भोलेनाथ भवन में सन्त रविदास जयंती मनाई साथ ही संघठन की निर्धारित कार्यरूप रेखानुसार 10 फरवरी से धर्म रक्षा निधि संकलन कार्य प्रारम्भ किया गया।
कार्यक्रम का प्रारम्भ विश्व हिंदू परिषद की आचार पद्धति के अनुसार किया गया।मुख्य वक्ता के रूप में आये जिला अध्यक्ष विहिप अमित वार्ष्णेय ने कार्यक्रम के प्रसरम्भ में भारत माता व सन्त रविदास जी चित्र पर पुष्प अर्पण व उनके सम्मुख दीप प्रज्ज्वलित किया
कार्यक्रम में बिभिन्न वक्ताओं ने सन्त शिरोमणि रविदास जी के जीवन चरित्र व उनसे मिलने वाले संदेशो का वर्णन किया तथा उनके जीवन दर्शन को अपनाने का आवाह्न किया।
साथ ही संघठन के निर्देशानुसार 10 से 25 फरवरी तक चलने वाले धर्म रक्षा निधि समर्पण व संकलन कार्य का भी प्रारम्भ किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष अमित वार्ष्णेय ने तथा संचालन जिला समरसता प्रमुख अश्वनी शर्मा ने किया।
बैठक में जिला संरक्षक हरद्वारी लाल मिश्रा, जिला कार्यध्यक्ष हरीश कठेरिया,नगर अध्यक्ष चन्द्र प्रकाश गुप्ता,नगर कोषाध्यक्ष सुभाष भोलेनाथ,नगर सेवा प्रमुख राजेन्द्र कुमार शर्मा,श समरसता प्रमुख राजू बनर्जी आदि उपस्थित रहे।