बहजोई (संभल) –: पुलिस परिवार परामर्श सुलह समझौता केंद्र की मीटिंग आज सुबह 10:30 बजे क्षेत्रअधिकारी डॉ प्रदीप कुमार की देखरेख में मंडी समिति पुलिस लाइन में संपन्न हुई जिसमें पति-पत्नी के मध्य हुए आपसी विवादों को सुलह समझौते के आधार पर निस्तारित करने का प्रयास काउंसलरो द्वारा किया गया जहां थाना चंदौसी का एक बाद ऐसा आया लड़की चंदौसी निवासी तथा लड़का मुरादाबाद निवासी है लड़के का कहना है कि हम नॉनवेज पसंद करते हैं लड़की का कहना है कि नॉनवेज को हाथ नहीं लगाऊंगी और ना ही बनने दूंगी इसी बात को लेकर यह विवाद बढ़ गया और आ पहुंचा पुलिस परामर्श केंद्र में दोनों पक्षों को बुलाकर सुलह समझौते का प्रयास किया गया जहां लड़का पक्ष द्वारा बताया गया कि यदि नॉनवेज का कभी भी उसका मन होगा तो वह घर के बाहर जाकर खाएगा पक्षकारों को सोचने समझने के लिए समय दिया गया इस अवसर पर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर पूनम आनंद तथा एसआई राधेश्याम, शर्मा सुशील शर्मा काउंसलर अखिलेश अग्रवाल, लव मोहन वार्ष्णेय ने बताया कि 63 पत्रावलीओं को सुनकर 17 पत्रावलीओं का निस्तारण किया गया जहां पर 5 परिवारों को मिलाया गया तथा चार पत्रावलीओं में विधिक कार्रवाई की संस्तुति की गई तथा 8 पत्रावली न्यायालय में विचाराधीन होने तथा आवेदक द्वारा बल ना देने के कारण बंद की गई इस अवसर पर काउंसलर पूनम अरोरा ,संगीता भार्गव श्वेता गुप्ता ,सीमा आर्य, कंचन माहेश्वरी, हेड कांस्टेबल योगेंद्र सिंह कांस्टेबल नूतन ,ज्योति , ऊषा आदि लोग उपस्थित रहे।।