सम्भल/चन्दौसी (राकेश हर्ष वर्धन)। नगर के लिये गौरव की बात है कि रामलीला नाट्य परिषद चन्दौसी द्वारा तेजेन्द्र गुप्ता के निर्देशन में वैष्णव कुंभ वृन्दावन में 12 मार्च को राम की लीला का मंचन होगा।
विदित हो कि तेजेन्द्र गुप्ता ने अपने अभिनय तथा निर्देशन के झंडे पूरे भारत में गाढ़ते हुए न केवल अपने नगर चन्दौसी का नाम पूरे देश में रोशन किया है वरन समय समय पर तेजेन्द्र गुप्ता को अनेक पुस्कारों से सम्मानित भी किया गया है।
उनकी ख्याति एवं उच्च स्तरीय प्रस्तुतियों को देखते हुए उन्हें वैष्णव कुंभ वृन्दावन में अपनी प्रस्तुतियां देने के लिये विशेष रुप से चयनित व आमंत्रित किया गया है।
वह 12 मार्च को वैष्णवी कुंभ वृन्दावन में अपने निर्देशन में रामलीला नाट्य परिषद के कलाकारों द्वारा राम की लीला का मंचन करेंगे। जिसमें अपने निर्देशन के साथ साथ वह अभिनय भी करेंगे। समस्त शहर वासियों की शुभकामनायें तथा आशीर्वाद उनके तथा उनके कलाकारों के साथ है।