शैक्षणिक कार्यक्रम समिति के तत्वाधान में हुआ वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन

0
152

सम्भल/चन्दौसी (राकेश हर्ष वर्धन)। नगर के एनकेबीएमजी पीजी कालिज मे शैक्षणिक कार्यक्रम समिति के तत्वाधान में आॅनलाइन शिक्षण आॅफलाइन शिक्षण का पूर्ण एवं स्थायी विकल्प है विषय पर वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

जिसका शुभारम्भ महाविद्यालय की प्राचार्या डा0 अलका रानी अग्रवाल, समिति की प्रभारी डा0 अलका ठाकुर, एवं निर्णायक मण्डल की सदस्याओं डा0 अर्चना कुमारी व डा0 संगीता गोयल आदि ने मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर व पुष्प अर्पित कर किया। प्रतियोगिता के नियम बताकर प्रतियोगिता का शुभारम्भ किया गया।

       विषय के पक्ष में 9 तथा विपक्ष में 11 छात्राओं ने प्रतिभागिता की। प्रतियोगिता में हिमांशी शर्मा प्रथम, दीप्ती सिंह द्वितीय तथा शिवांगी तृतीय स्थान पर रहीं। श्रद्धा गुप्ता को सांत्वना पुरस्कार दिया गया। शैक्षणिक समिति के तत्वाधान में जनवरी माह में निबन्ध प्रतियोगिता की आयोजन किया गया था। जिसके निर्णायक मण्डल में डा0 रंजना अग्रवाल संस्कुत विभाग एवं डा0 राका शर्मा शामिल थीं। इस प्रतियोगिता की विजयी छात्राओं को भी पुरस्कृत किया गया।

इस प्रतियोगिता में अंजू पाल प्रथम, वैशाली साहू द्वितीय तथा शालिनी गोविल तृतीय स्थान पर रहीं। अदिति कठैरिया व मेघा को सांत्वना पुरस्कार दिया गया। कार्यक्रम का संचालन डा0 शिखा बंसवाल ने किया। कार्यक्रम संयोजिका डा0 अलका ठाकुर ने सभी का आभार व्यक्त किया।

समिति के सदस्यों मोनिका राघव, हेमलता भारती, डा0 सपना अग्रवाल, मेहरुख फामिता ने सराहनीय योगदान दिया। प्रयिोगिताओं की विजयी छात्राओं को प्राचार्या, निर्णासक मएडल की सदस्याओं तथा समिति की प्रभारी द्वारा पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर समस्त महाविद्यालय परिवार एवं छात्रायें प्रतिभागियों के उत्साह वर्धन के लिये उपस्थित रहीं।