प्रवेश कुमार चौहान
चंदौसी संभल –: श्री गीता सत्संग महिला मंडल की सदस्यों ने सीता रोड स्थित श्री गीता सत्संग भवन में श्री कृष्ण भगवान की स्तुति करके बड़े ही हर्षोल्लास से होली महोत्सव का आयोजन किया सर्वप्रथम नियत समय पर पंचवलटी निकाली गई तत्पश्चात सदस्यों ने एक-दूसरे को होली की बधाई दी इस खुशनुमा वातावरण में मंडल की संयोजिका इंदु अग्रवाल ने एक कविता के माध्यम से सब को होली की शुभकामनाएं दी
ए होली तुम जब भी आना
सबके लिए बस खुशियां लाना
हर चेहरे पर हंसी सजाना
….हर आंगन में फूल खिलाना
जो रोए है उन्हें हंसाना
जो रूठे हैं उन्हें मनाना
जो बिछड़े हैं तुम उन्हें मिलाना
प्यारी होली तुम जब भी आना
सबके लिए बस खुशियां लाना,
तथा सदस्यों को पक्के रंगों से बचने तथा गुलाल के साथ होली खेलने तथा पानी रहित होली खेलने की शपथ दिलाई तथा फायदे बताएं और बताया होली पर्व भारत भर में उत्साह व उल्लास से मनाया जाता है वस्तुतः होली नया वर्ष प्रारंभ होना, नई फसल आने ,नए मौसम आने ,तथा पारंपरिक रूप से बुराई पर अच्छाई की विजय और उत्साह से मनाने का पर्व है
उसके बाद सभी सदस्यों ने फाल्गुन के गीत, होली के गीत गाए तथा गुलाल और फूलों से होली खेली तथा नृत्य किया जलपान के बाद कार्यक्रम का समापन किया गया ग्रुप की अध्यक्ष रागिनी अग्रवाल ने सब का आभार व्यक्त किया इस अवसर पर संयोजिका इंदु अग्रवाल ,रागिनी अग्रवाल ,मंजू, अग्रवाल शोभा अग्रवाल मीरा माधुरी सीमा, साधना ,क्षमा, शशि बाला, मृदुला ,मंजू ,पूनम, पारुल, नीतू, कविता ,कमलेश , रानी ,,सीमा ,चंचल, सुनीता, रितु ,रेनू ,प्रतिभा ,बीना, माया ,इंद्रेश, नीलम, लता ,रेखा ,रेशमा, अलका, मधु ,कल्पना, माया, सोनी, अरुणा, उमा ,परिश्मा ,निशा ,बंदना आदि उपस्थित रहे