श्री गणेश मेला परिषद संस्थापक डॉ० गिरिराज किशोर गुप्ता जी की पुण्य स्मृति में गणेश महोत्सव के दौरान बॉलीवुड नाइट का आयोजन

0
186

यूपी न्यूज़ भारत चंदौसी :-मेला गणेश चौथ के आयोजन में श्री गणेश मेला परिषद (रजि०) चन्दौसी द्वारा मेले के नटराज मंच पर मेला संस्थापक डॉ० गिरिराज किशोर गुप्ता जी की पुण्य स्मृति में 62वें गणेश महोत्सव के दौरान बॉलीवुड नाइट का आयोजन हुआ।
जिसमें मुख्य कलाकार कॉमेडियन सुनील पाल और गायक निष्ठा शर्मा ने अपने हुनर से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।

कॉमेडियन सुनील पाल ने कहा कि मैं चन्दौसी के मेले में पहली बार आया हूँ यहां पर गणेश जी बाबा की असीम कृपा है ऐसे सुंदर वातावरण में मैं बहुत सौभाग्य शाली हूँ यहां आने का मौका मिला आगे भी बस ऐसे ही आना जाना लगा रहे ऐसी प्रभु गणेश से प्रार्थना है।
अपनी प्रस्तुति में सुनील पाल ने दुख दर्द तकलीफ में गणेश जी से पूछा कि आपके आते ही हमारा सर्वनाश हो गया आप हो कौन गणेश जी ने कहा रिश्ते में हम आपके पप्पा है नाम गणपति बप्पा है।

मुम्बई से शिरकस्त करने आई गायक निष्ठा शर्मा ने लग जा गले कि फिर हसीन रात हो या न हो,
बहुत प्यार करते है तुमको सनम, राबता आदि गानों पर अपनी प्रस्तुति दी।

जिसमें मुख्य अतिथि सम्भल जिलाधिकारी मनीष बंसल, पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्रा एवं विशिष्ट अतिथि चन्दौसी उपजिलाधिकारी राजपाल सिंह, पुलिस क्षेत्राधिकारी दिनेश सिंह और चन्दौसी प्रभारी निरीक्षक दीपक कुमार रहे।
इस दौरान मेला सचिव हरिगोपाल वार्ष्णेय, विनय सर्राफ, रविन्द्र कुमार रूपी, ललित किशोर गुप्ता, सुधीर गुप्ता, मनोज गुप्ता मीनू, डॉ० राजीव गुप्ता, लोकेन्द्र शर्मा, अरविन्द गुप्ता, प्रजीत लालू, सतेन्द्र मामा, प्रभात कृष्णा, मेजर शशिकांत गुप्ता, मुकेश ब्रेड, शुभम अग्रवाल, मेला प्रभारी राकेश सिंह, राजेश बैंसला, प्रफुल्ल कुमार, प्रमोद गुरु, आदित्य चौहान, अनुज वार्ष्णेय आदि रहे।