सम्भल/चन्दौसी (राकेश हर्ष वर्धन)। नगर के श्री गीता सत्संग भवन में श्री गीता महिला मण्डल एवं युवा महिला मण्डल ने शरद नवरात्रि एवं श्री अग्रकुल प्रवर्तक श्री श्री 1008 महाराजाधिराज श्री अग्रसैन जी महाराज की जयन्ती के उपलक्ष्य में रंगारंग कार्यक्रमों का आयोजन किया।
जिसका शुभारम्भ गणेश वन्दना तथा श्री अग्रसैन महाराज की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर व माल्यापर्ण कर किया गया। जिसके उपरान्त सरस्वती वन्दना की गयी। कार्यक्रमो की श्रंखला में सर्व प्रथम महाराजा अग्रसैन जी के विषय में गोष्ठी की गयी तथा समाज में उनके योगदान पर प्रकाश डाला गया।
कार्यक्रम में युवा महिला मण्डल तथा महिला मण्डल की सदस्याओं ने जमकर धमाल मचाया। उन्होने मस्ती में डूबकर देर तक डांडिया, गरबा तथा नृत्यों के माध्यम से कार्यक्रम को मनोरंजन के उच्च आयाम प्रदान किये। बच्चों ने भी अपनी प्रस्तुतियां दीं। इस अवसर पर युवा महिला मण्डल की निमिषा, श्वेता, शुभ्रा, सोनल, सोनम, भारती, शिवि, सुप्रिया, मीनाक्षी, कामना, इति, नैना, रिचा, रितु, शिखा, नित्या आदि
तथा महिला मण्डल की संयोजिका इन्दु अग्रवाल, रागिनी, मंजू, शशिबाला, निशा, साधना, कविता, अलका, क्षमा, पारुल, माधुरी, रानी, अरुणा, उमा, मधु, मालती, मीरा, मृदुला, उषा, मीरा, पवन, पूनम, परिश्रमा, रेखा, रेश्मा, रीता, सीमा, सीता, शोभा, सुनीता, शालू, लता, नीलम, कल्पना, माया, मनीषा, कमलेश, सरिता आदि उपस्थित रहीं।