सम्भल/चन्दौसी (राकेश हर्ष वर्धन)। नगर श्री चित्रगुप्त सभा चन्दौसी के पदाधिकारियों व सदस्यों ने चन्दौसी विधान सभा क्षेत्र से निर्वाचित गुलाब देवी को उनके आवास पर जाकर बधाई दी। वक्ताओं ने कहा कि नगर की जनता ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तथा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की नीतियों एवं कार्यों का समर्थन करते हुए भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में भारी मतदान किया था। जिसके परिणाम स्वरुप भाजपा प्रत्याशी गुलाब देवी ने सपा प्रत्याशी विमलेश कुमारी को भारी मतों से पराजित कर शानदार विजय हासिल की है। जिससे नगर तथा विधानसभा क्षेत्र के लोगों में हर्ष की लहर है। वह योगी मंत्रिमंडल में अपनी विधायक गुलाब देवी को कैबिनेट मंत्री के रुप में देखना चाहते हैं। उन्होने इसकी पुरजोर मांग भी की है।
चन्दौसी विधायक गुलाब देवी को बधाई देने वालों में अरुण सक्सैना, लक्ष्मीकांत सक्सैना, रविन्द्र सक्सैना, राकेश हर्ष वर्धन, अमित सक्सैना, सुशान्त अमन, संजय सक्सैना, डा0 अनुराग सक्सैना, मिनी सक्सैना, रश्मि हर्ष वर्धन, रुचि सक्सैना आदि शामिल थे। जिन्होने फूलों का गुलदस्ता भेंटकर निर्वाचित विधायक गुलाब देवी को बधाई दी तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना दी। गुलाब देवी ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आप लोगों के साथ साथ वह समस्त विधान सभा क्षेत्र की जनता की आभारी हैं जिन्होनो उन्हें भारी मतों से जिताया है। अपनी जीत को उन्होने जनता की जीत बताते हुए आश्वासन दिया कि वह जनता की अपेक्षाओं पर खरा उतरने के लिये सदैव प्रयासरत तथा तत्पर रहेंगी।