संगीता भार्गव जोधपुर में आयोजित अंतर्राष्टीय अधिवेशन में  हुईं सम्मानित

0
30

 सम्भल/चन्दौसी (राकेश हर्ष वर्धन)। नगर के स्टेशन रोड स्थित एबीसी मांटेसरी स्कूल की संचालिका तथा समाज सेवा तथा जरुरतमंदों की सहायता के कार्यों में तन, मन, धन से सदैव अग्रणी रहने वाली नगर की विभूति संगीता भार्गव को जोधुर में अखिल भारतीय भार्गव सभा द्वारा आयोजित 131वें अंतर्राष्टीय वार्षिक अधिवेशन में विशेष रुप से सम्मानित किया गया। उनको सभा के अध्यक्ष नरेश कुमार व प्रधान सचिव ने पुरस्कृत किया।

        संगीता भार्गव को उनके जिन विशिष्ट कार्यों एवं समाज सेवाओं को दृष्टिगत रखते हुए पुरस्कृत किया गया उनमें मुख्य रुप से 20 वर्षों से परिवारों में होने वाले मतभेदों का समाधान कर उनको मिलाने, लगभग 50 जरुरतमंद महिलाओं को रोजगार प्रदान करना, महिला सशक्तिकरण पर लगातार 10 वर्षों से कार्यरत रहना, 1090 की डिस्टिक कार्डिनेटर रहते हुए लगभग 50 बच्चों की पढ़ाई व पढ़ाई सामग्री में मदद करना, 10 बालिकाओं की इण्टरमीडिण्ट तक की पढ़ाई की जिम्मेदारी लेना, संभल जिले की स्थानीय परिवाद समिति के अध्यक्ष पद पर रहना, गाइड कमिश्नर की तैनाती के साथ साथ जिला पर्यावरण समिति, जिला यातायात समिति, जिला पीसीएनडीटी, जिला दिव्यांक समिति, जिला लोक जागदण मंच, जिला संवेदना समिति, जिला बाल अपराध समिति, जिला बृद्ध आश्रम समिति, जिला काउन्सलर परिवार न्यायालय, मातृशक्ति प्रमुख संस्कार भारती, प्रदेश उपाध्यक्ष महिला विंग व्यापार मण्डल, संरक्षक ब्राहमण महिला सभा सम्भल, रीजनल सेकेटी रोटरी डिस्टिक 3100, जाॅयन्ट्स पदाधिकारी, सदस्य मैनेजिंग कमेटी एनकेबीएमजी पीजी कालिज तथा बीएमजी इण्टर कालिज आदि शामिल हैं। संगीता भार्गव अपने इन सभी दायित्वों को बखूबी निभा रही हैं। अपनी इन विलक्षण प्रतिभाओं के बल पर ही वह इस सम्मान की हकदार बनी हैं। इस सम्मान के द्वारा उन्होने पूरे नगर के मान को बढ़ाया है।