आलोक कुमार शर्मा वरिष्ठ पत्रकार
बाबू बालेश्वर जी की पुण्यतिथि के अवसर पर किया गया एक गोष्ठी का आयोजन
चंदौसी (संभल )–:।आदर्श नगर स्थित मीडिया हाउस में डॉ तुमुल विजय शास्त्री की अध्यक्षता में स्वर्गीय बाबू बालेश्वर जी की पुण्यतिथि के अवसर पर एक गोष्ठी का आयोजन किया गया । सभी पत्रकार साथियों द्वारा एकत्रित होकर उनके छाया चित्र पर पुष्प अर्पित कर उनको याद किया गया।
वहीं डॉ तुमुल विजय शास्त्री ने बताया की ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के संस्थापक स्वर्गीय बालेश्वरजी का जन्म 1 जनवरी 1930 को जनपद बलिया में हुआ था। उन्होंने अपने संगठन के लिए अपना खून पसीना लगाकर तैयार किया। उन्होंने संगठन को 5 लोगों से शुरू किया और आज पूरे देश भर में हजारों पत्रकार साथी इस संगठन को मजबूती देने के लिए उनके सपनों को साकार बनाने के लिए एक साथ चल रहे हैं। 27 मई 1987 को उनका स्वर्गवास हो गया था। तब से लेकर 27 मई को निरंतर उनकी पुण्यतिथि मनाई जाती है । इस दौरान महेश पाल सिंह राघव, आलोक शर्मा ,शिवनंदन शर्मा, विनय कुमार राठौर, विनोद कुमार राघव, सुनील शर्मा, शिव कुमार विनोद कुमार सिंह राघव, प्रवेश कुमार चौहान, जयदेव सिंह राघव,देवेंद्र कुमार शिवम कुमारअरुण कुमार शिवनंदन वर्मा तथा इसके अलावा अनेक पत्रकार मौजूद रहे मौजूद रहे।