यूपी न्यूज़ भारत –: पुलिस अधीक्षक जनपद संभल महोदय के दिशा निर्देशन में जनपद में दुर्घटनाओं में कमी लाने हेतु ,हेलमेट सीट बेल्ट दिवस के रूप में02 दिवसीय चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है ,
आज 23 सितंबर को हेलमेट सीट बेल्ट तथा अवैध रूप से नो पार्किंग में खड़े टेंपो एवं ई-रिक्शा तथा बसों के ई चालान एमवी एक्ट के अंतर्गत किए गए, यातायात पुलिस तथा थाना पुलिस द्वारा सभी जनपद के सभी चेकिंग पॉइंट पर सुबह 10:00 से 12 तथा शाम 5:00 बजे से 7:00 बजे तक चेकिंग अभियान चलाया गया अभियान के अंतर्गत यातायात नियम उलंघन करने वाले 205 वाहनों के चालान एमवी एक्ट के अंतर्गत किए गए 10 ई रिक्शा सीज की गई,तथा ऑनलाइन तथा ऑफलाइन ₹37500 शमन शुल्क वसूल किया गया ,
सभी वाहन चालको को यातायात नियम पालन करने हेतु जागरूक किया गया तथा वाहन चालकों को निर्देशित किया गया कि दो पहिया वाहन पर दोनों सवारी हेलमेट धारण करें, दो पहिया वाहन पर तीन सवारी ना बैठाए,चार पहिया वाहन चलाते समय चालक व सवारी सीट बेल्ट धारण करें ,अपने वाहन सड़क पर पार्क ना करें, ई रिक्शा चालक अपनी ई रिक्शा का रजिस्ट्रेशन कराएं तथा हाईवे पर ई-रिक्शा न चलाएं, निर्धारित गति से अधिक गति से वाहन न चलाएं ,, स्पीड एवं स्टंट ड्राइविंग न करें, शराब पीकर वाहन न चलाएं