सम्भल/चन्दौसी (राकेश हर्ष वर्धन)। नगर के संयुक्त चिकित्सालय चन्दौसी में कार्यरत डा0 गौरी वाष्र्णेय अपने मृदु व्यवहार तथा उच्च कोटि की चिकित्सा प्रदान करने के कारण नगर वासियों तथा आस पास के क्षेत्रों में काफी लोक प्रिय हो रही हैं। संयुक्त चिकित्सालय चन्दौसी जहाँ एक ओर कोविड 19 के वैक्सीनेशन के लिये जगह जगह शिविर लगा रहा है जिनमें सीएमएस डा0 हरविन्दर सिंह सहित चिकित्सालय के अन्य डाक्टर्स तथा स्टाफ अति व्यस्त रहते हंै। ऐसे में चिकित्सालय में ओपीडी को चलाने का दायित्व डा0 गौरी वाष्र्णेय बखूबी निभा रही हैं।
डा0 गौरी लोगों में इतनी लोकप्रिय हैं कि यदि चिकित्सालय में अन्य ओपीडी भी चल रही हों तब भी अधिकांश मरीज डा0 गौरी को ही दिखाने का प्रयास करते हैं। इसका कारण यह भी है कि डा0 गौरी मरीज के रोग को तुरन्त सही डाइग्नोज कर उन्हें ऐसी दवाईयां देती हैं कि मरीज का रोग तुरन्त कुछ ही दिनों में छू मंतर हो जाता है। डा0 गौरी नगर की ही बिटिया हैं तथा डा0 शेखर वाष्र्णेय की सगी बहिन हैं। वह नगर की प्रमुख समाज सेवी तथा वाष्र्णेय उत्थान समिति की प्रदेश सचिव प्रतिभा चैधरी की नन्द हैं। डा0 गौरी यहाँ से पहले हिन्दुजा अस्पताल दिल्ली में कार्यरत थीं। उनके पति इंजीनियर हैं तथा उनके 6 माह का एक बेटा भी है। डा0 गौरी एक कुशल चिकित्सक होने के साथ साथ एक कुशल ग्रहणी भी हैं। वह अपने पेशे के साथ साथ अपने वैवाहिक एवं घरेलू दायित्वों को भी पूरी तरह निभाती हैं। वह अपने पेशे व घरेलू दायित्वों में इस तरह सामंजस्य बिठाती हैं कि उनका पेशा उनकी घरेलू जिम्मेदारियों में कभी बाधक न बने। उनका व्यवहार तथा चिकित्सा प्रणाली इतनी प्रभावशाली है कि जो भी उनसे एक बार मिल लेता है वह उनका मुरीद हो जाता है। लोगों की शुभकामनायें हैं कि उनका व्यवहार इसी प्रकार बना रहे तथा वह चिकित्सा के क्षेत्र में उन ऊचाईयों को छुयें जिससे पूरे नगर तथा देश का नाम रोशन हो।