संविधान दिवस पर एनकेबीएमजी में हुआ शपथग्रहण समारोह

0
42

संभल/चन्दौसी (राकेश हर्ष वर्धन)। गुरुवार को संविधान दिवस के अवसर पर नगर के एनकेबीएमजी पीजी कालिज में राष्ट्रीय सेवा योजना की दोनों इकाईयों द्वारा संविधान के प्रति निष्ठा और समर्पण के लिये शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में सर्व प्रथम महाविद्यालय की प्राचार्या डा0 अर्चना कुमारी व रासेयो की दोनों इकाईयों की अधिकारीगण डा0 नीता गुप्ता व डा0 रीता द्वारा सभी शिक्षिकाओं और स्वंय सेविकाओं को भारत के संविधान के प्रति निष्ठा और कर्तव्य परायणता की शपथ दिलाई गयी।

         राष्ट्रीय सेवा योजना की स्वंय सेविका हिमांशी शर्मा ने संविधान की प्रस्तावना पढ़ी। प्राचार्या महोदया ने कहा कि हम सभी देश वासियों को संविधान में उल्लिखित प्रावधानों व नियमों का पालन करना चाहिये। राजनीति विज्ञान प्रभारी व कार्यक्रम अधिकारी डा0 रीता ने कहा कि सभी छात्रओं को संविधान में वर्णित अपने मूल अधिकारों के प्रति सजग रहना चाहिये और देश व समाज के प्रति अपने कर्तव्यों का निर्वहन करना चाहिये। कार्यक्रम अधिकारी डा0 नीता गुप्ता ने कहा कि भारत का संविधान विश्व के सभी संविधानों में विशाल संविधान है। हमें इसमें निहित मूल्यों पर गर्व करना चाहिये। इस अवसर पर महाविद्यालय की सभी प्रवक्तागण उपस्थित रहीं। कार्यक्रम में मुकेश कुमार एवं राजेन्द्र का सहयोग रहा।