सम्भल/चन्दौसी (राकेश हर्ष वर्धन)। संस्कार भारती चन्दौसी शाखा के नव नियुक्त पदाधिकारियों का परिचय एवं सम्मान समारोह संस्था के तत्वाधान तथा मातृ शक्ति प्रमुख लता वाष्र्णेय खिलाड़ी के संयोजन में नगर के सीता रोड स्थित रुपी बाबू की धर्मशाला में आयोजित किया गया। जिसकी अध्यक्षता नगर की जानी मानी समाज सेविका अखिलेश खिलाड़ी की माता जी ममता रानी वाष्र्णेय ने की तथा संचालन नगर महामंत्री अशोक अग्रवाल ने किया। संस्था के प्रांतीय अध्यक्ष डा0 राजीव लोचन शर्मा, प्रांतीय कोषाध्यक्ष आई0पी0 शर्मा, विभाग संयोजक वैद्य बृजनन्दन शर्मा तथा जिला संयोजक पुष्पेन्द्र सिंह अतिथिगण के रुप में उपस्थित रहे।
हरिओम कश्यप द्वारा सरस्वती वन्दना तथा ध्येय गीत की प्रस्तुति के साथ कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। नगर अध्यक्ष राम किशोर मिश्रा, महामत्री अशोक अग्रवाल, कार्यकारी अध्यक्ष ओमप्रकाश अग्रवाल मंगलसैन, मातृ शक्ति प्रमुख लता वाष्र्णेय खिलाड़ी, मात्शक्ति सह प्रमुख रुचिका गुप्ता, उपाध्यक्ष रश्मि हर्ष वर्धन, इन्दु बाला त्रिपाठी सहित सभी पदाधिकारियों को मोतियों की माला तथा पटका पहना कर सम्मानित किया गया।
सभी पदाधिकारियों ने अपना अपना परिचय प्रस्तुत किया ताकि सभी एक दूसरे को पहचान सकें। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही ममता रानी वाष्र्णेय, डा0 राजीव लोचन शर्मा, डा0 टी0एस0 पाल आदि ने अपने अपने विचार भी प्रस्तुत किये। नगर अध्यक्ष राम किशोर मिश्रा ने सभी का आभार व्यक्त किया। कोरोना काल में संस्था के जो भी सदस्य अथवा उनके परिजन दिवंगत हुए उनकी आत्मा की शान्ति के लिये दो मिनट का मौन रखकर प्रार्थना की गयी।
कार्यक्रम में इस वर्ष आयोजित होने वाले आगाामी कार्यक्रमों की रुप रेखा तथा व्यवस्था आदि पर भी चर्चा की गयी। इस अवसर पर प्रभात कृष्णा, राकेश कुमार गुप्ता, रमेश अधीर, सुरेश चन्द्र शर्मा, विनोद कुमार विश्वकर्मा, नेत्रपाल गुप्ता, अनिल शर्मा, एस0एन0 शर्मा, डा0 जय शंकर दुबे, लता वाष्र्णेय, राकेश हर्ष वर्धन, महेन्द्रपाल, नरेन्द्र कुमार आचार्य, ब्रजबाला वाष्र्णेय, अंजू अग्रवाल आदि उपस्थित रहे। सूक्ष्म जलपान के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया।