संस्कार भारती चन्दौसी इकाई ने धूमधाम से मनायी भरत मुनि जयन्ती

0
96

सम्भल/चन्दौसी (राकेश हर्ष वर्धन)। नगर के सीता रोड स्थित साहू झुन्नीलाल लाल की धर्मशाला में संस्कार भारती चन्दौसी इकाई ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ भरत मुनि जयन्ती अत्यन्त धूमधाम के साथ मनायी। जिसका मुख्य आकर्षण ऐतिहासिक धार्मिक नाटक त्था देशभक्ति गीतों की दिल को छू लेने वाली मार्मिक व मनोहारी प्रस्तुतियां रहीं।

कार्यक्रम का शुभारम्भ कार्यक्रम अध्यक्ष पुष्पेन्द्र सिंह जिला संयोजक संस्कार भारती, मुख्य अतिथि जयकिशन वाष्र्णेय प्रधान साहू झुन्नीलाल धर्मशाला, विशिष्ट अतिथि डा0 रमाकान्त वाष्र्णेय, ओमप्रकाश अग्रवाल मंगलसैन, प्रभात कृष्णा आदि ने भारतमाता, सरस्वती माता व भरत मुनि के चित्रों के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर व पुष्प अर्पित कर किया।  

     रश्मि हर्ष वर्धन द्वारा ध्येय गीत तथा लोकेश डान्स एकेडमी के बच्चों द्वारा नृत्यमयी सरस्वती वन्दना के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रमों का शुभारम्भ किया गया। रामलीला नाट्य परिषद चन्दौसी द्वारा तेजेन्द्र गुप्ता के निर्देशन में दशरथ कैकयी संवाद, राम वन गमन तथा सीताहरण का मंचन रंगमंच के कलाकारों द्वारा किया गया।

जिसमें संजय गौतम दशरथ, विकास मिश्रा राम, लकी दीक्षित लक्ष्मण, तेजेन्द्र गुप्ता रावण, राखी कैकयी, गौरी कौशल्या अनुप्रिया वेदवती व सीता की भूमिका में नजर आयीं। विशिष्ट अतिथि ओमप्रकाश अग्रवाल मंगल सैन को कोरोना काल में की गयी सेवाओं के लिये हिन्दू रत्न की उपाधि से सम्मानित किया गया।

सभी अतिथियों का शाल ओढ़ाकर व स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मान किया गया। कार्यक्रम में डा0 राजीव लोचन शर्मा, आई0पी0 शर्मा, रामकिशोर मिश्रा, रमेश चन्द्र बोहरा, जयशंकर दुबे, प्रभात कृष्णा, राकेश कुमार गुप्ता, डा0 टी0एस0 पाल, नेत्रपाल गुप्ता, राकेश जयसवाल, शरद दीक्षित, राकेश हर्ष वर्धन एडवोकेट, रुचिका गुप्ता, मीनाक्षी सागर, अशोक कुमार, एस0एन0 शर्मा नरेन्द्र शर्मा, श्रीकृष्ण भारद्वाज आदि उपस्थित रहे। वन्दे मातरम गीत के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया।