सम्भल/चन्दौसी (आलोक शर्मा राकेश हर्ष वर्धन)। चन्दौसी नगर के सीता रोड स्थित साहू झुन्नीलाल की धर्मशाला में संस्कार भारती जनपद सम्भल इकाई ने ब्रज महोत्सव व कृष्ण जन्माष्टमी पर्व अत्यंत धूमधाम से मनाया। जिसका शुभारम्भ मुख्य अतिथि विनोद कुमार विश्वकर्मा, विशिष्ट अतिथि सोमवती शर्मा, अन्य अतिथिगण तथा संस्कार भारती के पदाधिकारियों ने सरस्वती माता तथा कृष्ण भगवान के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर व पुष्प अर्पित कर किया।
जिसके उपरान्त अनुभूति व अनाया ने नृत्यमयी सरस्वती वन्दना तथा ध्येय गीत की प्रस्तुति के साथ कार्यक्रम को आगे बढ़ाया। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण नगर के 20 विद्यालयों की छात्राओं के राधा कृष्ण के रुप में युगल नृत्य प्रतियोगिता थी। दिव्यांगी शर्मा ने एकल नृत्य की प्रस्तुति दी।
युगल नृत्य प्रतियोगिता को दो भागों में विभक्त किया गया था। जिसमें हिन्दी माध्यम स्कूलों में जगदीश सरन सर्राफ सरस्वती इण्टर कालिज प्रथम, श्री साईं बाल विद्या मन्दिर द्वितीय तथा अक्रूर जी कन्या पाठशाला इण्टर कालिज तृतीय स्थान पर रहे। इंग्लिश मीडियम स्कूल में सिल्वर स्टोन सीनियर सेकेन्डी स्कूल बहजोई रोड प्रथम, एबीसी मांटेसरी द्वितीय तथा जी0के0 सिल्वर स्टोन सीनियर सेकेन्डी स्कूल गणेश मेला ग्राउण्ड तृतीय स्थान पर रहे। रेखा रस्तोगी तथा लोकपाल शर्मा ने निर्णायकगण की भूमिका का निर्वहन किया।
सभी विजयी प्रतिभागियों को स्मृति चिन्ह, प्रमाणपत्र तथा उपहार देकर सम्माति किया गया। इनके अतिरिक्त सभी प्रतिभागियों को उपहार देकर उनका उत्साह वर्धन किया गया। मुख्य अतिथि विनोद कुमार विश्वकर्मा, विष्टि अतिथि सोमवती शर्मा, आई0पी0 शर्मा, महेन्द्रपाल वाष्र्णेय आदि को शाॅल ओढ़ा कर तथा स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता रमेश चन्द्र बोहरा ने की तथा संचालन इन्दुबाला त्रिपाठी व टी0एस0 पाल ने संयुक्त रुप से किया। ओमप्रकाश अग्रवाल मंगल सैन ने सराहनीय योगदान दिया। कार्यक्रम में राजीव लोचन शर्मा, वैद्य ब्रजनन्दन शर्मा, अखिलेश अग्रवाल, राम किशोर मिश्रा, प्रभात कृष्णा, हरिओम कश्यप, अशोक अग्रवाल, रवेन्द्र सक्सैना, रामसेवक शर्मा, श्यामशरण भारद्वाज, संगीता भार्गव, लता वाष्र्णेय, टी0एस0 पाल, राकेश कुमार गुप्ता, ऋतु अग्रवाल, रश्मि हर्ष वर्धन, प्रीति अग्रवाल, राकेश हर्ष वर्धन, हरद्वारीलाल मिश्रा, गुरुदत्त शर्मा, सुरेश चन्द्र शर्मा, महेश चन्द्र शर्मा, एस0एन0 मिश्रा, आशा बिसरिया, दुर्गा टण्डन, लता सहाय, विनीता सक्सैना, शालिनी शर्मा आदि बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे। अंत में वंदे मातरम गीत के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया।