सम्भल/चन्दौसी (राकेश हर्ष वर्धन)। संस्कार भारती जिला संभल ने गवां स्थित श्री हरिबाबा धाम पर नटराज पूजन व कला गुरु सम्मान कार्यक्रम का आयोजन धूम धाम से किया। जिसका शुभारम्भ अतिथिगण ने नटराज, श्री हरिबाबा तथा संस्कार भारती के संस्थापक के चित्रों के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर व पुष्प अर्पित कर किया।
जिसके उपरान्त अनाया व अनुभूति ने नृत्यमयी सरस्वती वंदना प्रस्तुत की। कार्यक्रम में ममता राजपूत व लोकपाल शर्मा को कला गुरु तथा महेन्द्रपाल वाष्र्णेय व डा0 मधुपमा वाष्र्णेय को वरिष्ठ मनीषी सम्मान से सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में अतुल गोयल अध्यक्ष गंगा जन कल्याण समिति बबराला ने मुख्य अतिथि तथा हरिबाबा जनता इंटर कालिज के प्रधानाचार्य हरीश पाल सिंह ने विशिष्ट अतिथि पद को सुशोभित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता चेयरमैन गवां तथा संस्कार भारती के जिलाध्यक्ष अखिलेश अग्रवाल ने की तथा संचालन एस0एन0 शर्मा ने किया।
लोकेश एकेडमी चन्दौसी तथा उड़ान आर्टिस्ट ग्रुप के छात्रों द्वारा विशेष कला, गीत, नृत्य आदि की प्रस्तुतियां दी गयीं। जिसमें मुख्य रुप से नटराज नृत्य, मां गंगा नृत्य, अच्युतम केशवम नृत्य, गोपाल कृष्ण नृत्य, जो राम को लायो हैं गीत पर सामूहिक नृत्य, मिले सुर मेरा तुम्हारा आदि शामिल थे। आदेश गिरि व ओमप्रकाश गिरि ने हारमोनियम एवं ढ़ोलक पर संगीत प्रस्तुत किया। सभी कलाकारों को स्मृति चिन्ह तथा अतिथिगण को माला, पटका व शाॅल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में प्रांतीय सहमंत्री आई0पी0 शर्मा, विभाग संयोजक रामकिशोर मिश्र, सह विभाग संयोजक पुष्पेन्द्र राघव, जिला कार्यकारी अध्यक्ष रमेश चन्द्र बोहरा, जिला महामंत्री हरिओम कश्यप, जिला सह कोषाध्यक्ष रविन्द्र सक्सैना, विनोद कुमार विश्वकर्मा, शिवम गर्ग, सुशील कुमार अग्रवाल मंचासीन रहे। कार्यक्रम में लता वाष्र्णेय, रेखा रस्तोगी, रितु अग्रवाल, प्रीति अग्रवाल, किरन शर्मा, रश्मि हर्ष वर्धन, डा0 दुर्गा टण्डन, मीना शर्मा, गीता गुप्ता, भावना गुप्ता, राकेश हर्ष वर्धन, दिनेश चन्द्र गुप्ता, हेमन्त गुप्ता आदि बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।