संस्कार भारती ने किया दीपोत्सव व परिवार मिलन समारोह का आयोजन

0
28

सम्भल/चन्दौसी (राकेश हर्ष वर्धन)। नगर की साहू झुन्नीलाल की धर्मशाला में संस्कार भारती जिला संभल इकाई ने दीपोत्सव तथा परिवार मिलन समारोह का आयोजन धूमधाम के साथ किया गया। जिसका शुभारम्भ मुख्य अतिथि सतीश शर्मा, अन्य अतिथिगण तथा मातृ शक्ति की ओर से डा0 अलका रानी अग्रवाल आदि ने सरस्वती माता तथा राम दरबार के चित्रों के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर व पुष्प अर्पित कर किया।

बाल कलाकारों द्वारा नृत्यमयी सरस्वती वन्दना तथा हरिओम कश्यप द्वारा ध्येय गीत की प्रस्तुति के साथ कार्यक्रम को आगे बढ़ाया गया। संस्कार भारती परिवार के नन्हे मुन्ने बच्चों तथा लोकेश डांस एकेडमी आदि के बच्चो ने मनमोहक नृत्यों की प्रस्तुति से कार्यक्रम की शोभा में चार चांद लगाये तथा उसे भव्यता प्रदन की।

कार्यक्रम का संयोजन डा0 जयशंकर दुबे ने किया तथा अध्यक्षता सत्यदेव शर्मा ने की।

        कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण कोमल तथा अंजलि द्वारा अत्यंत सुन्दर व आकर्षक रंगोली के द्वारा भारत के मानचित्र का श्रंगार था। दोनों बेटियों ने 4 घंटे के अथक परिश्रम से इसे तैयार किया तथा इसमें भारत के झंडे के रंगों, भारत के राष्टीय पक्षी को परिलक्षित करने के साथ साथ आजादी के अमृत महोत्सव के प्रतीक चिन्ह को भी बखूबी अंकित किया था।

उनकी विलक्षण प्रतिभा को प्रदर्शित करने वाले इस कृत्य के लिये कोमल व अंजलि को विशेष रुप से पुरस्कृत किया गया। अतिथिगण ने भारत के इस सुसज्जित मानचित्र को दीपों की श्रंखला से प्रकाशमान किया। सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देने वाले सभी बच्चों को भी पुरस्कृत किया गया। मुख्य अतिथि तथा कुछ अन्य अतिथिगण को शाॅल ओढ़ाकर तथा प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। कुछ कवियों ने अपनी काव्य प्रस्तुतियां दीं।

मुख्य अतिथि सतीश शर्मा, आई0पी0 शर्मा, डा0 राजीव लोचन शर्मा, कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे सत्यदेव शर्मा आदि ने अपने विचार प्रस्तुत किये। कार्यक्रम में रामकिशोर मिश्रा, वैद्य बृजनन्दन शर्मा, प्रभात कृष्णा, रविन्द्र सक्सैना, रमेश चन्द्र बोहरा, पुष्पेन्द्र राघव, अशोक कुमार अग्रवाल, श्याम भारद्वाज, रामसेवक शर्मा, ज्ञान प्रकाश उपाध्याय, राकेश हर्ष वर्धन, दिनेश चन्द्र गुप्ता, मुन्नी देवी सक्सैना, रेखा रस्तोगी, रश्मि हर्ष वर्धन, रुचिका गुप्ता, अंजु बाला त्रिपाठी, राखी सिरोही, अंजु अग्रवाल, भावना गुप्ता आदि शामिल थे।