संस्कार भारती शाखा चन्दौसी ने चंदन वंदन के साथ किया हिन्दू नव वर्ष का स्वागत

0
32

सम्भल/चन्दौसी (आलोक शर्मा /राकेश हर्ष वर्धन)। संस्कार भारती जिला सम्भल इकाई की शाखा चन्दौसी ने चंदन वंदन के साथ हिन्दू नव वर्ष का जोरदार स्वागत किया। संस्कार भारती शाखा चन्दौसी के सदस्यगण नगर के घंटाघ्र स्थित मन्दिर पर सुबह 7.30 बजे एकत्रित हुए। जहां पर उन्होने आते जाते राहगीरों के माथे पर चन्दन लगाया तथा उन्हें वंदन करते हुए हिन्दू नववर्ष की शुभकामनायें दीं।

नगर की चेयरपर्सन इन्दुरानी ने भी संस्कार भारती के इस आयोजन में सहभागिता कर राहगीरों के माथे पर चंदन लगाकर उन्हें नववर्ष की शुभकामनायें दीं। नगर के किन्नर समाज ने भी कार्यक्रम में आकर सभी को नववर्ष की शुभकामनायें दीं।

         चंदन वंदन कार्यक्रम में मुख्य रुप से संस्कार भारती के प्रांतीय सह महामंत्री आई0पी0 शर्मा, डा0 राजीव लोचन शर्मा, वैद्य बृजनन्दन शर्मा, रमेश चन्द्र बोहरा, हरिओम कश्यप, अशोक अग्रवाल, नगर संयोजक डा0 टी0एस0 पाल, राकेश हर्ष वर्धन, राकेश गुप्ता, प्रभात कृष्णा, दिनेश चन्द्र गुप्ता, एस0एन0 मिश्रा, विनोद विश्वकर्मा, रविन्द्र सक्सैना, पुष्पेन्द्र सिंह राघव, रश्मि हर्ष वर्धन, रेखा रस्तोगी, रितु अग्रवाल, आशा गोस्वामी, रुचिका गुप्ता, मोक्षिका शर्मा, मंजू गुप्ता, संगीता भार्गव, नेत्रपाल गुप्ता, अभिषेक गुप्ता, अरविन्द कुमार, संतोष कुमार पाराशरी, अनिल कुमार श्रोत्रीय, बृजेन्द्र प्रसाद तिवारी, सुरेश चन्द्र शर्मा, चन्द्रसैन दिवाकर उर्फ छोटू आदि उपस्थित थे।

सुबह 9 बजे तक चले इस कार्यकम का समापन फलों का प्रसाद वितरित कर किया गया।