सम्भल/चन्दौसी (आलोक शर्मा)। नगर के फरुख्खाबादी बाजार स्थित सनातन धर्म बालिका इंटर कालिज में उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा चलाये जा रहे संचारी रोग नियन्त्रण अभियान के अंतर्गत एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें उपस्थित छात्राओं को रोगों से बचने एवं उनपर नियन्त्रण करने के लिये सुझाव दिये गये। भारतीय मानव कल्याण समिति के प्रबंधक डा0 टी0एस0 पाल ने कहा कि कुछ सरल व्यवहार परिवर्तन करके आप आसानी से संक्रमण की रोकथाम की कला में महारत हासिल कर सकते हैं।
उन्होने कहा अपने हाथों को साफ रखें क्यांकि रोगाणुओं को अपने हाथ धोकर प्रभावी तरीके से बस में किया जा सकता है। मास्क एवं सामाजिक दूरी का पालन करें। रेजर, टूथब्रश, तौलिया, नेलकटर और रुमाल संक्रमक वैक्टीरिया फैलाते हैं। आप इनको किसी के साथ साझा न करें। खांसते व झींकते समय मुँह बन्द रखें व मुँह पर रुमाल लगायें। बाल कल्याण समिति की सदस्य नूतन चैधरी ने कहा कि बालिकाओं की सुरक्षा हेतु 1090 हैल्पलाइन नम्बर सरकार द्वारा उपलब्ध करवाया गया है। विपत्ती के समय बालिकायें इस नम्बर का प्रयोग करें। इस नम्बर पर की गई काॅल पूरी तरह गोपनीय रखी जाती है तथा तुरन्त आपकी सहायता की जाती है। बालिकाओं की सुरक्षा के लिये जगह जगह महिला थाना एवं चैकी खुल रही हैं। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाचार्या निर्मल शर्मा ने की तथा संचालन कलानिधि ने किया। इस दौरान शशिबाला, पंकज शमौ, सोमा राव, दीक्षा, सुयामा, रीता वाष्र्णेय, निहारिका, स्वीटी, अंजु, उन्नति चैधरी आदि स्टाफ के साथ बालिकायें उपस्थित रहीं।