सम्भल/चन्दौसी (राकेश हर्ष वर्धन)। नगर के एनकेबीएमजी पीजी कालिज के समाजशास्त्र विभाग में विभाग प्रभारी डा0 अपर्णा राॅय के संयोजन में भारतीय समाजशास्त्र के जनक जी0एस0 घुरिये का समाजशास्त्र में योगदान विषय पर एक संक्षिप्त व्याख्यान का आयोजन किया गया। जिसका शुभारम्भ महाविद्यालय की प्राचार्या डा0 अलका रानी अग्रवाल ने मां सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्जवलित कर किया।
जिसके उपरान्त छात्राओं उपासना, खुशी व कुमकुम ने सरस्वती वन्दना प्रस्तुत की। विभाग की प्रवक्ताओ बंबीता व शीतल ने छात्राओं को व्याख्यान के नियम व समयसारिणी से अवगत करवाया।
छात्राओं ने संबधित विषय पर अपने विचार प्रस्तुत किये। व्याख्यान में मोनिका प्रथम, शिवि द्वितीय तथा नीलम तृतीय स्थान पर रहीं। खुशी सिंह को सांत्वना पुरस्कार दिया गया। प्राचार्या डा0 अलका रानी अग्रवाल ने सभी विजयी छात्राओं को प्रमाणपत्र प्रदान करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। कार्यक्रम के सफल आयोजन में विभाग की प्रवक्ताओं बबीता व शीतल का सराहनीय योगदान रहा। कार्यक्रम के दौरान डा0 रंजना अग्रवाल हिन्दी विभाग, डा0 सुनीता उपाध्याय, डा0 मोनिका राघव आदि प्रवक्तायें उपस्थित रहीं। शिक्षणेत्तर कर्मचारियों का पूर्ण सहयोग रहा।