सम्भल/चन्दौसी (राकेश हर्ष वर्धन)। नगर के मौलागढ़ स्थित ए0एम0 वल्र्ड स्कूल के बच्चों ने मेरठ में 16 दिसम्बर को आयोजित सीबीएसई नाॅर्थ जो ताइक्वांडो प्रतियोगिता में झंडे गाढ़ते हुए अपने स्कूल का नाम रोशन किया है।
विदित हो कि इस प्रतियोगिता में अलग अलग जिलों के विभिन्न विद्यालयों के छात्रों ने बड़ी संख्या में प्रतिभाग किया था। जिसमें ए0एम0 वल्र्ड स्कूल चन्दौसी की छात्रा स्वर्णिमा गोयल ने रजत तथा अंशी गुप्ता ने कांस्य पदक हासिल किया। स्वर्णिमा गोयल को नेशनल चैम्पियनशिप के लिये भी चयनित किया गया है।
ए0एम0 वल्र्ड स्कूल की होनहार छात्रा स्वर्णिमा गोयल ने 55 किलो भार कैटेगरी में अपने स्कूल की स्पोर्टस टीचर जया कुमारी के कुशल नेतृत्व में जे0पी0 पब्लिक स्कूल की छात्रा काव्या रौशा को हराकर सिल्वर मैडल प्राप्त किया। इसके साथ ही स्वर्णिका गोयल का चयन नेशनल चैम्पियनशिप के लिये किया गया। ए0एम0 वल्र्ड स्कूल चन्दौसी की एक और छात्रा अंशी गुप्ता ने 29 किलो भार कैटेगरी में सैंट मैरी स्कूल की छात्रा अवनिका शाह को हराकर कांस्य पदक हासिल किया।
इन सफलताओं को पाकर स्कूल लौटने पर इन दोनों छात्राओं को उनकी उपलब्धि पर स्कूल प्रबंधक अनूप मंगल, प्रधानाचार्य कुलदीप सिंह तथा विद्यालय के समस्त स्टाफ ने बधाई दी तथा उनका उत्साह वर्धन करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। अपनी इस उपलब्धि पर दोनों छात्रायें अत्यंत ही उत्साहित एवं प्रसन्न हैं। उन्होने अपनी इस उपलब्धि का श्रेय अपनी कोच तथा स्कूल की स्पांर्टस टीचर जया कुमारी को दिया है। उन्होने कहा कि जया कुमारी के कुशल प्रशिक्षण तथा निर्देशन के कारण ही वह यह मुकाम हासिल कर सकी हैं। उन्होने विश्वास जताया कि वह आगे भी इस प्रकार की अन्य बड़ी प्रतियोगितायें जीतकर अपने स्कूल का नाम रोशन करती रहेंगी।