सेनेट्री इंस्पेक्टर प्रियंका सिंह ने छात्राओं को दिया स्वच्छता का संदेश

0
104

सम्भल/चन्दौसी (आलोक शर्मा /राकेश हर्ष वर्धन)। ग्राम पतरौआ में एनकेबीएमजी पीजी कालिज की राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय शिविर का दूसरा दिन एक कदम स्वच्छता की ओर विषय पर आयोजित किया गया।

जिसका शुभारम्भ मुख्य अतिथि नगरपालिका परिषद चन्दौसी से पधारीं सेनेट्री इंस्पेक्टर प्रियंका सिंह ने माँ सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर तथा पुष्प अर्पित कर किया। जिसके उपरान्त स्वंय सेविकाओं ने माँ सरस्वती की आराधना, राष्ट्रीय सेवा योजना का लक्ष्यगीत तथा स्वागत गान की प्रस्तुतियां दीं।

शिविर के प्रथम सत्र में कार्यक्रम अधिकारियों डा0 नीता गुप्ता व डा0 रीता के नेतृत्व में स्वंय सेविकाओं ने घर घर जाकर स्वच्छता का संदेश दिया तथा दीवारों पर स्लोगन लिखे। उन्होने रैली निकालकर स्वछता के प्रति जनजागरुकता प्रसारित करने का प्रयास किया।  

     स्वंय सेविकाओं ने कचरा डिब्बे के अन्दर हो देश मेरा भी सुन्दर हो। गाँधी जी का यह संदेश स्वच्छ रहेगा भारत देश। स्वच्छ भारत स्वस्थ्य भारत आदि नारे दीवारों पर लिखे। द्वितीय सत्र में मुख्य अतिथि तथा मुख्य वक्ता सेनेट्री इंस्पेक्टर प्रियंका सिंह ने स्वंय सेविकाओं को भारत सरकार के स्वच्छ भारत स्वस्थ्य भारत के विषय में विस्तार से जानकारी दी।

उन्होने कहा कि हमारा देश भी हमारे घर के समान है। जिस प्रकार हम अपने घर में सफाई रखते हैं उसी प्रकार हमें अपने देश को भी स्वच्छ रखने का दायित्व निभाना चाहिये। डा0 रीता ने कहा कि स्वच्छता में ईश्वर वास करते हैं। डा0 नीता गुप्ता ने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना के माध्यम से हमें घर घर जाकर स्वच्छता का संदेश देना चाहिये। उच्च प्राथमिक विद्यालय की छात्राओं तथा शिक्षिकाओं ने भी अपने विचार प्रस्तुत किये।

स्वंय सेविकाओं युक्ति, अन्नू सिंह, साजिदा बी, पूजा ठाकुर, मीनू कश्यप, अपर्ण सक्सैना, अंशु दिवाकर आदि ने सक्रिय सहभागिता की। मुकेश कुमार का विशेष सहयोग रहा।