स्कूली वाहन चालकों परिचालकों को यातायात नियम पालन करने हेतु जागरूक किया

0
76

आलोक शर्मा

यूपी न्यूज़ भारत –: यातायात पुलिस द्वारा यातायात जागरूकता अभियान चलाया गया अभियान के अंतर्गत जनपद के विभिन्न स्कूल कॉलेजों में जाकर यातायात पुलिस द्वारा छात्र-छात्राओं एवं अध्यापकों प्रधानाचार्य प्रबंधक एवं स्कूली वाहन चालकों परिचालकों को यातायात नियम पालन करने हेतु जागरूक किया गया तथा स्कूली वाहन चालकों परिचालकों को स्कूली वाहन अधिनियम के बारे में विस्तार से बताया गया

जनपद के विभिन्न कॉलेज एंग्लो वैदिक पब्लिक स्कूल बहजोई ,चंदौसी पब्लिक स्कूल चंदौसी, K H M C सीनियर सेकेंडरी स्कूल बहजोई , रामप्रसाद शर्मा इंटर कॉलेज पंवासा , पंकज स्मारक कन्या इंटर कॉलेज पाठकपुर , मुलायम सिंह इंटर कॉलेज अतरासी , चंद्रपाल आर्य इंटर कॉलेज बहजोइ , पूर्वमाध्यमिक विद्यालय बेहटा जयसिंह मनोकामना इंटर कॉलेज चन्दौसी R. S. इंटर कॉलेज चंदौसी मैं अभियान चलाकर छात्र छात्राओं को यातायात नियम पालन करने के लिए प्रेरित किया गया तथा सभी को यातायात नियम पालन करने की शपथ दिलाई गई अभियान के अंतर्गत सभी स्कूलों के लगभग 5000 बच्चों ने यातायात नियम पालन करने की शपथ ग्रहण की।👍🙏