हूटर उतरवाए और अवैध पार्किंग पर की कार्रवाई, एसडीएम बोले- जारी रहेगा अभियान

0
9

संभल में हूटर लगी गाड़ियों पर कार्रवाई हूटर उतरवाए और अवैध पार्किंग पर की कार्रवाई, एसडीएम बोले- जारी रहेगा अभियान
संभल । जनपद
संभल कि सड़कों पर अब हूटरों की गड़गड़ाहट से जनता को राहत मिलतीहुईं दिखाई दे रही है। नियम कानून कोताक पर रखकर वाहन चालक सड़क परबे वजह रौब झाड़ते हुए हूटर बजाकर
चलते हैं और आम जनता को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।उधर योगी सरकार ने भी इसे गंभीरता सेलिया है और अधिकारियों को कार्रवाईके निदिए हैं।मंगलवार को जनपद संभल की सदरकोतवाली संभल क्षेत्र में एसडीएम विनय कुमार मिश्रा और एआरटीओ प्रवर्तन दल- अंबरीश ने संयुक्त अभियान चलाया, अवैधरूप से वाहनों पर लगे हूटरों को हटवाकर उनके खिलाफ चालान की कार्रवाई की गई, उधर संभल में अवैध पार्किंग पर
भी प्रशासन ने कार्रवाई की है जो अवैध रूप से बनी हुई हैंएसडीएम विनय मिश्रा ने बताया कि शासन के निर्देश पर जनपद संभल में अभियान शुरू किया गया है, इसमें ऐसे वाहन जो
चल रहे उनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है वहीं अवैध पार्किंग के खिलाफ चालान करने की कार्रवाई की गई है,