चंदौसी (संभल) –: आज महामहिम राष्ट्रपति पद के लिए एक आदिवासी महिला के चुने जाने पर शाइनिंग स्टार क्लब के तत्वाधान में आज सीता आश्रम स्थित श्री राम कॉलोनी मै हमारी देश की प्रथम आदिवासी महिला श्रीमती द्रौपदी मुर्मू जी को महामहिम राष्ट्रपति बनाए जाने पर क्लब के सभी मेंबरों ने एक दूसरे को मिष्ठान खिलाकर बधाई दी क्लब के लोगों ने चर्चा करते हुए कहा कि आने वाले समय में हमारी महामहिम राष्ट्रपति जी देश हित में अच्छा काम करेंगी और युवाओं के लिए एक प्रेरणा स्रोत साबित होंगी। कार्यक्रम में हनी चन्द्रा, मुदित गर्ग, सचिन वार्ष्णेय, यतिन मोहन, वरुण अरोरा, आलोक वार्ष्णेय, सचिन दयाल, दीपक वार्ष्णेय सोनू, पंकज गुप्ता, शिवम मोहन, अमित गुप्ता बर्तन वाले आदि मौजूद रहे।