यूपी न्यूज़ भारत संभल –: चंदौसी स्वास्थ्य केंद्र के अंतर्गत गणेश कॉलोनी मैं रहने वाले शिवकुमार बीते 2 साल से भगंदर की समस्या से परेशान थे। हर समय दर्द की पीड़ा के साथ उन्हें चलने फिरने में दिक्कत होती थी लिहाजा किसी भी कार्य करने में असमर्थ थे। आयुष्मान योजना के तहत कार्ड बनने से प्राइवेट अस्पताल पार्थ मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल जाकर डॉक्टर को दिखाया उन्होंने मुझे 5 दिन भर्ती रखकर दवा खिलाकर खून की कमी दूर की उसके बाद ऑपरेशन किया साथ ही 15 दिन की दवा मुफ्त दी।40 वर्षीय शिवकुमार ने अखबारों के माध्यम से जाना की पार्थ हॉस्पिटल में आयुष्मान योजना के तहत निशुल्क ऑपरेशन एवं इलाज हो रहे है
सोचा कि इतना बढ़िया मौका है वह भी बिना खर्चे के फ्री इलाज हो जाएगा। आयुष्मान योजना का सहारा मिला अब वह अन्य लोगों की तरह प्राकृतिक तरीके से सही हैं और अब कोई परेशानी नहीं है मेहनत करके परिवार का भरण पोषण कर रहे है शिव कुमार मौर्य की पत्नी ने कहा कि मेरा मन भी बहुत दिनों से परेशान था कुछ मोहल्ले के लोग कहते कि इससे कैंसर भी हो जाता है मैं घबराई हुई थी। मैंने इनसे ऑपरेशन कराने के लिए जोर दिया। अगर मेरे पति के पास आयुष्मान कार्ड नहीं होता तो यह ऑपरेशन नहीं कराते 1 वर्ष से टाल रहे थे आयुष्मान भारत योजना ने उनके परिवार को नई रोशनी दी है।
आयुष्मान भारत योजना के *नोडल-
डॉक्टर हरविंदर सिंह
*ने बताया कि जनपद के 14 सरकारी व निजी अस्पताल आयुष्मान योजना से संबद्ध हैं। यहां पर लाभार्थी आयुष्मान कार्ड दिखाकर मुफ्त उपचार करा सकते हैं इस योजना से शिवकुमार जैसे हजारों लोग लाभान्वित हुए हैं।
*आयुष्मान के तहत इन रोगों का निशु:ल्क होता है इलाज-
कैंसर ,गुर्दा रोग, हृदय रोग, डेंगू चिकनगुनिया, मलेरिया, डायलिसिस, घुटना प्रत्यारोपण,हर्निया, पित्त की थाली की पथरी, सीजेरियन ऑपरेशन, निसंतानता, मोतियाबिंद, और अन्य चिन्हित गंभीर बीमारियों का निशुल्क उपचार किया जाता है।
*आयुष्मान योजना से मिला बड़ी परेशानी से छुटकारा
*2 साल से भगंदर (फिस्टुला) की समस्या से जूझ रहे थे- शिव कुमार
*निजी अस्पताल में मुफ्त हुआ इलाज