संभल/चन्दौसी (प्रवेश चौहान)
पुलिस परिवार परामर्श केंद्र कि एक मीटिंग का आयोजन आज पुलिस लाइन बहजोई में सुबह 10:00 बजे से महिला सेल प्रभारी इस्पेक्टर अंजू भदोरिया की देखरेख में संपन्न हुआ जिसमें 47 पत्रावलियों को सुनकर 10 पत्र पत्रावलियों का निस्तारण किया गया तथा 2 परिवारों को मिलाया गया एवं 5 पत्रावलियों में विधिक कार्यवाही करने की संतुति की गई तथा 3 पत्रावलीयों को विभिन्न कारणों के कारण बंद किया गया इस अवसर पर काउंसलर लव मोहन वार्ष्णेय एडवोकेट ,संगीता भार्गव, पूनम अरोरा ,SI कुमुद रानी, कांस्टेबल अमरवती ,रेखा, पी.आर.ड़ी.राजवती ,मीना, प्रभा देवी ,नीता, मीनाआदि उपस्थित रहे।