उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री कमला रानी का निधन

0
62

लखनऊ। योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री कमला रानी का कोराना बीमारी सेनिधन हो गया है। मौत कोराना से हुई या अन्य बीमारी से हुई अभी यह स्पष्ट नहीं है इसी लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी जी ने अयोध्या जाने का प्रोग्राम कैंसिल कर दिया योगी आदित्यनाथ आज अयोध्या जाने थे बताया जाता है कैबिनेट मंत्री कमला रानी 1996 एवं 1998 में वे सांसद रहीं थीं।Up में प्राविधिक शिक्षा मंत्री कानपुर के घाटमपुर से विधायक कमला रानी को कुछ दिन पहले कोरोना हो गया था, उनकी मृत्यु कोरोना की वजह से ही या किसी अन्य कारण से हुई अभी यह स्पष्ट नहीं हो सका है। 
          वह बहुत हीीवह बहुत ही सरल स्वाभाव वाली महिला थी