अयोध्या में भव्य श्री राम मंदिर भूमि पूजन के उपलक्ष में आजाद रोड पर आतिशबाजी के साथ ही मिष्ठान वितरण

0
113

चंदौसी (संभल) :-भारतीय जनता पार्टी जिला इकाई ने अयोध्या में भव्य श्री राम मंदिर भूमि पूजन के उपलक्ष्य में आजाद रोड स्थित जिलामंत्री आकाश अग्रवाल के प्रतिष्ठान पर आतिशबाजी के साथ मिष्ठान वितरण किया ।इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष ओमवीर सिंह खडगवंशी ने कहा 500 सालों से प्रतीक्षारत भगवान् राम का मंदिर निर्माण शुरू होने से आज पूरा देश प्रफुल्लित है।प्रधानमन्त्री मोदी जी ने अपने 6 वर्ष के कार्यकाल में जो ऎतिहासिक फैसले लिए हैं। उनको युगों-युगों तक याद किया जायेगा।
इस दौरान पूर्व एमएलसी परमेश्वर लाल सैनी, मनोज कठेरिया,सतीश अरोरा,अंकित जैन,डॉ टी एस पाल,आकाश अग्रवाल,मीनाक्षी सागर शुभम अग्रवाल भूकन सिंह आदि उपस्थित रहे।