मेरी शान तिरंगा है ” ऑनलाइन देशभक्ति गीत संध्या का आयोजन

0
201

” मेरी शान तिरंगा है ” ऑनलाइन देशभक्ति गीत संध्या का आयोजन –

चन्दौसी । को महात्मा ज्योतिबा फुले रुहेलखण्ड विश्वविद्यालय बरेली के राष्ट्रीय सेवा योजना प्रकोष्ठ द्वारा भारत सरकार के ‘ एक भारत श्रेष्ठ भारत ‘ कार्यक्रम के अन्तर्गत उत्तर प्रदेश के जुड़वां राज्य अरुणाचल प्रदेश के साथ एन. के. बी. एम. जी. (पी. जी.) कॉलेज चन्दौसी जनपद सम्भल की राष्ट्रीय सेवा योजना की नोडल अधिकारी डॉ. रीता , कार्यक्रम समन्वयक डॉ. सोमपाल सिंह व रुहेखखंड विश्वविद्यालय परिक्षेत्र के सभी नोडल अधिकारियों के संयोजन में स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर ऑनलाइन देशभक्ति गीत संध्या ” मेरी शान तिरंगा है ” कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।
विश्व व्यापी कोरोना महामारी संक्रमण काल में ज़ूम एप पर आयोजित इस कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश व अरुणाचल प्रदेश के विभिन्न विश्वविद्यालयों की स्वयंसेविकाओं व स्वयंसेवकों द्वारा प्रस्तुत देशभक्ति के रंगों से सजे ओजपूर्ण भावों से भरे गीतों ने सभी श्रोताओं में उत्साह का संचार किया ।


गीत संध्या का शुभारम्भ झम्मन लाल पी जी कॉलेज , हसनपुर की स्वयंसेविका कु. अऩुराधा शर्मा द्वारा झंडा गान ” विजयी विश्व तिरंगा प्यारा …” से किया गया ।
सौम्या सक्सेना (रामपुर) ने सारे जहां से अच्छा..,
फाज़ला अलीम (सम्भल) – तेरी मिट्टी में मिल जांवा..,
तापी सीमा (अरूणाचल प्रदेश) ऐ मेरे वतन के लोगों. सुमन (मेरठ) ने ऐ गुजरने वाली हवा बता.., माधव शर्मा (बदायूँ) ने.. है प्रीत जहाँ की रीत सदा.. आरज़ू (बिजनौर) ने -सलाम उन शहीदों को जो खो गये….
शीतल बिष्ट (बरेली) ने – ये धरती हिन्दुस्तान की…,
माधवी शर्मा (अमरोहा) ने – जहाँ डाल डाल पर सोने की चिड़िया ,आशुतोष सिंह राठौर (शाहजहांपुर) ने- ऐ मेरे प्यारे वतन .आयुष मिश्रा (शाहजहांपुर) ने – कर चले हम फिदा जान ओ तन साथियों.., पंखम लांबी (अरुणाचल प्रदेश) ने – मेरा मुल्क मेरा देश , मेरा ये वतन., करनवीर यादव (बहजोई) ने – चंदन है इस देश की माटी..अंजली शर्मा (बदायूँ) ने – ऐ वतन मेरे आबाद रहे तू.. गीतों की मधुर व ओजपूर्ण प्रस्तुति से ऑनलाइन जुड़े सभी श्रोताओं को आनंदित किया ।
इसके अतिरिक्त स्वयंसेविका मानसी तोमर , खुश्बू मुल्तानी (सम्भल) , स्वयंसेवक अनिल यादव आदि ने सुंदर – सुंदर देशभक्ति गीतों को प्रस्तुत कर उपस्थित श्रोताओं की वाह – वाही प्राप्त की ।
इस ऑनलाइन देशभक्ति का संचार करती शाम में राष्ट्रीय सेवा योजना उतर प्रदेश के क्षेत्रीय निदेशक डॉ अशोक श्रोती ने उपस्थित अतिथियों व स्वयंसेवकों को संबोधित करते हुए कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक समाज में व्याप्त सभी प्रकार की समस्याओं के प्रति संवेदनशील तो हैं ही वे कोरोना संकट की घड़ी मे भी संक्रमण से स्वयं को सुरक्षित रखते हुए देश की स्वतंत्रता के उत्सव को उत्साहपूर्वक मनाते हुए देश प्रेम का संदेश दे रहे हैं । डॉ श्रोती ने इस आयोजन में भाग लेने वाले सभी स्वयंसेवक व स्वयंसेविकाओं को बधाई व शुभकामनाएँ प्रदान कीं ।
विशिष्ट अतिथि बनारस हिंदू विश्वविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम समन्वयक डॉ. बाला लखेन्द्र व डॉ भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय आगरा के कार्यक्रम समन्वयक डॉ रामवीर चौहान ने आयोजक मंडल सहित स्वयंसेवकों व कार्यक्रम अधिकारियों को इस देशभक्ति की भावना से पूर्ण संदेशप्रद कार्यक्रम के लिये बधाई दी और इस सुंदर प्रयास की सराहना की ।

गीत संध्या में उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपदों के राष्ट्रीय सेवा योजना के नोडल व कार्यक्रम अधिकारी डॉ एकता चौहान , डॉ प्रकाश चौधरी , डॉ भूपेन्द्र कुमार , डॉ सरला चक्रवर्ती, डॉ नीति शर्मा , डॉ अनुपम स्वामी , डॉ अनुभा गुप्ता , डॉ प्रिया सिंह आदि उपस्थित रहे । रुहेलखण्ड विश्विद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना के सभी नोडल अधिकारियों डॉ प्रीति पांडेव, डॉ शबाना साजिद , डॉ धनंजय सिंह , डॉ राकेश जायसवाल , डॉ नरेन्द्र बत्रा , डॉ पीयूष शर्मा , डॉ रामकुमार आदि का विशेष सहयोग रहा । कार्यक्रम का संचालन डॉ रीता ने किया ।