थैंक्यू अस्तित्व एंटरटेंमेंट, थैंक्यू अर्चना शर्मा उनियाल

0
18

सम्भल/चन्दौसी (राकेश हर्ष वर्धन)। मैं अस्तित्व एंटरटेंमेंट संस्था तथा उसकी संस्थापक एवं डायरेक्टर मिसेज इण्डिया दिवा क्वीन अर्चना शर्मा उनियाल का तहे दिल से शुक्रगुजार हूँ कि उन्होने अपनी मल्लिका-ए-ताज प्रतियोगिता में मुझे अतिथि के रुप में सम्मानित किया। अस्तित्व एंटरटेंमेंट संस्था ने आगरा में आयोजित होने वाली मल्लिका-ए-ताज प्रतियोगिता में मुझे अतिथि के रुप में आंमत्रित कर प्रतिभागियों का हौसला बढ़ाने का विशेष रुप से आग्रह किया था। लेकिन मैं अपरिहार्य कारणों से इस प्रतियोगिता में फिजीकली उपस्थित नहीं हो सका था।

संस्था की फाउन्डर तथा डायरेक्टर मिसेज इण्डिया दिवा क्वीन अर्चना शर्मा उनियाल ने फिर भी मुझे सम्मान प्रदान करते हुए टोकन आॅफ लव (स्मृति चिन्ह) मेरे पास तक पहुँचवाया। जिसे प्रतियोगिता की ज्यूरी मेम्बर मिसेज इण्यिा निधि पटेल ने संस्था की ओर से आज मुझे ससम्मान प्रदान किया। मैं अस्तित्व एंटरटेंमेंट संस्था, कार्यक्रम आयोजिका संस्था की डायरेक्टर मिसेज इण्डिया दिवा क्वीन अर्चना शर्मा उनियाल तथा प्रतियोगिता की ज्यूरी मेम्बर मिसेज इण्डिया निधि पटेल का एक बार पुनः आभार व्यक्त करता हूँ।