सम्भल/चन्दौसी (राकेश हर्ष वर्धन)। रोटरी क्लब चन्दौसी लक्ष्य द्वारा रविवार को नगर के रामबाग धाम पर शिक्षकों के अवार्ड वितरण समारोह का भव्य आयोजन किया गया। जिसका शुभारम्भ मुख्य अतिथि पूर्व मण्डलाध्यक्ष रो0 ललित मोहन गुप्ता, विशिष्ट अतिथि असिस्टेंट गवर्नर रो0 अनुराग मित्तल, असिस्टेंट गवर्नर रीजन 4 रो0 राहुल अग्रवाल, अस्टिेंट गवर्नर जोन ।। रो0 विजय कुमार द्वारा किया गया।
विदित हो कि रोटरी क्लब चन्दौसी लक्ष्य द्वारा 2 नवम्बर से 7 नवम्बर तक 75 शिक्षक शिक्षिकाओं को टेक महिन्द्रा फाउण्डेशन की सहायता से 5 दिवसीय डिजिटल टीचर प्रशिक्षण का सफलता पूर्वक आयोजन किया गया था। जिसके माध्यम से शिक्षकों को कोविड महामारी की विषम परिस्थितियों में किस तरह शिक्षण कार्य किया जाये सिखाया गया था। समारोह में इन 75 शिक्षक शिक्षिकाओं को प्रशस्तिपत्र एवं अवार्ड देकर सम्मानित किया गया।
मुख्य अतिथि रो0 ललित मोहन गुप्ता ने इस प्रशिक्षण की उपयोगिता के साथ साथ रोटरी इण्डिया लिटरेसी मिशन द्वारा भारतवर्ष में शिक्षा के क्षेत्र में दिये जा रहे योगदान पर चर्चा की तथा रोटरी मण्डल 3100 में रोटरी क्लब चन्दौसी लक्ष्य द्वारा कराये गये प्रथम बैच के प्रशिक्षण हेतु बधाई एवं शुभकामनायें दीं।
कार्यक्रम की अध्यक्षता क्लब अध्यक्ष रो0 सौरभ वाष्र्णेय ने की। क्लब सचिव रो0 मंगेश वाष्र्णेय ने क्लब द्वारा कराये जा रहे सामाजिक कार्यों पर चर्चा की। समारोह का संचालन रो0 अंकित वाष्र्णेय, रो0 अमित कुमार एवं रो0 सौरभ वाष्र्णेय ने संयुक्त रुप से किया।
समारोह में रो0 भुवनेश वाष्र्णेय, रो0 नितिन अग्रवाल, रो0 अजय वाष्र्णेय, रो0 कौशल वाष्र्णेय, रो0 गोपाल वाष्र्णेय, रो0 मुकेश वाष्र्णेय, रो0 शरद किशोर गुप्ता, रो0 मनोज वाष्र्णेय, रो0 अमित सरन, रो0 तरुण वाष्र्णेय, रो0 अमित आर0आर0, रो0 अनुज वाष्र्णेय, रो0 राहुल वाष्र्णेय, रो0 पुनीत चैधरी आदि उपस्थित रहे।