गौरव वाष्र्णेय ने कामर्स विषय में उत्तीर्ण की नेट परीक्षा

0
10

सम्भल/चन्दौसी (राकेश हर्ष वर्धन)। नगर के कैथलगेट निवासी मुरारी लाल एवं माया देवी के सुपुत्र गौरव वाष्र्णेय ने जून 2020 में आयोजित कामर्स विषय में नेट की परीक्षा उत्तीर्ण कर नगर का नाम रोशन किया है। वर्तमान में गौरव वाष्र्णेय बहजोई महाविद्यालय में प्रबंधकीय व्यवस्था के अंतर्गत कामर्स प्रवक्ता के पद पर कार्यरत हैं।