सम्भल/चन्दौसी (राकेश हर्ष वर्धन)। महादलित परिसंघ के राष्ट्रीय महासचिव चन्दन लाल बाल्मीकि ने चन्दौसी में सुभाष बाल्मीकि संघ के प्रदेश प्रभारी पश्चििमी उत्तर प्रदेश के कार्यालय पर पत्रकारों को सम्बोधित करते हुए कहा कि बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर के लोगों को तब तक बराबरी का दर्जा नहीं मिलेगा जब तक उत्तर प्रदेश की सरकार आरक्षण का वर्गीकरण कर सामाजिक न्याय की रिपोर्ट लागू नहीं कर देती। उन्होने सरकार से सामाजिक न्याय की रिपोर्ट तुरन्त लागू करने की माँग भी की।
उन्होने बताया कि महादलित परिसंघ की 4 देशों व भारत के 25 राज्यों में शाखायें गठित हैं। शिक्षा को अपनाने और झाडू को परित्याग करने के मूलमंत्र पर परिसंघ कार्य कर रहा है। देश में सफाई के काम को उपेक्षित माना गया है। लेकिन साफ सफाई के काम करने वालों को उपेक्षित करना दुर्भाग्य पूर्ण है। उन्होने कहा कि देश में महादलितों की 118 उपजातियां हैं। उन्हें एक सूत्र में बाँधने का काम महादलित परिसंघ ने किया है।
उन्होने माँग की कि सरकार ठेका प्रथा पर रोक लगाकर शीघ्र नियमित भर्ती कर बाबा साहब के लोगों को मुख्य धारा में लाकर उन्हें सामाजिक राजनैतिक तथा शैक्षणिक स्तर पर मजबूती प्रदान करे। उन्होने कहा कि आगामी विधान सभा चुनावों में परिसंघ सुभाष कुमार बाल्मीकि का पूर्ण समर्थन करेगा।
हाथरस की मनीषा काण्ड पर परिसंघ की सभी माँगे मानने व परिजनों को सुरक्षा प्रदान करने की माँग भी उन्होने की। सुभाष बाल्मीकि ने कहा कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश में महादलित परिसंघ के संगठन को और मजबूत करने का काम किया जायेगा। चन्दन लाल बाल्मीकि ने कहा कि परिसंघ के जो साथी निष्क्रिय होगें उनके स्थानों पर सक्रिय लोगों को रखा जायेगा। प्रेस वार्ता में सुभाष कुमार बाल्मीकि, रिंकू चैहान जिलाध्यक्ष, राहुल देव नगर अध्यक्ष, संजय सिंह, कुँवर विकेन्स, संजय सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।